पटना: नगर निगम के चतुर्थ वर्गीय सफाई कर्मा अपनी 21 सूत्री मांगों को लेकर सोमवार को कंकड़बाग अंचल कार्यालय के मुख्य गेट पर जमकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने सांकेतिक रूप से 2 दिनों के हड़ताल पर जाने की घोषणा कर दी थी. कंकड़बाग इलाके में सफाई कर्मियों के हड़ताल पर चले जाने के कारण सफाई व्यवस्था में बाधा उत्पन्न होने लगी थी. जिसको देखकर पटना नगर निगम के उप मेयर के साथ अपर नगर आयुक्त ने पहल की. जिसके बाद हड़ताल को खत्म कर दिया गया.
21 सूत्री मांगों पर विचार
सफाई कर्मी संघ के नेता नंद किशोर दास के साथ बैठकर वार्ता की गई. जिसमें कर्मचारियों के 21 सूत्री मांगों पर विचार विमर्श किया गया. अपर नगर आयुक्त ने उनकी कुछ मांग को मान लिया. जिसके बाद संघ के नेता ने हड़ताल वापस लेने की घोषणा करते हुए सफाई कर्मियों से कहा कि मंगलवार से फिर एक बार हम शहर की सफाई व्यवस्था में लग जाएंगे. क्योंकि हमारी मांग को नगर निगम ने मान लिया है.
संघ के नेता नंद किशोर दास ने कहा कि नगर निगम के अपर नगर आयुक्त ने सफाई कर्मियों को 25 लाख का बीमा एक महीना के अंदर देने का वादा किया है.
शहर की सफाई व्यवस्था बाधित
नेता नंद किशोर दास ने कहा कि इसके साथ ही नगर निगम ने सफाई कर्मियों को 4 हजार 500 रुपये बोनस के रूप में जून माह के अंतिम सप्ताह में देने की बात कही है. बता दें आउटसोर्सिंग के माध्यम से शहर की सफाई व्यवस्था कराने के लिए लोकायुक्त ने सभी नगर निगम को आदेश दिया था. जिसके बाद से सफाई कर्मी लगातार अपनी मांगों को लेकर बीच-बीच में हड़ताल पर चले जाते हैं. जिसके बाद शहर की सफाई व्यवस्था बाधित हो जाती है.
हड़ताल पर जाने की चेतावनी
शहर की सफाई व्यवस्था में बाधा उत्पन्न ना हो, इसको लेकर नगर निगम के अधिकारी लगातार सफाई कर्मियों से वार्ता करते रहते हैं. सोमवार को हड़ताल के बाद नगर निगम के अधिकारियों ने यूनियन के नेताओं से बात करके हड़ताल तो जरूर समाप्त कर दिया. लेकिन कर्मचारियों ने सरकार को एक बार फिर से हिदायत दी है कि यदि सरकार 30 दिनों में हमारी बात नहीं मानती है, तो हम फिर से हड़ताल पर चले जाएंगे.
जानकारी देते सफाई कर्मी संघ के नेता