बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना के NMCH में जूनियर डॉक्टरों की अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी, सुरक्षा की मांग - Strike of Junior Doctors Association at NMCH

जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन के अध्यक्ष राजीव रंजन ने सरकार और अस्पताल प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि सूबे के किसी भी अस्पताल में मरीज और जूनियर डॉक्टरों के लिए समुचित व्यवस्था नहीं है.

पटना

By

Published : Nov 18, 2019, 7:58 PM IST

पटना:राजधानी के एनएमसीएच में जूनियर डॉक्टरों का अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी है. जूनियर डॉक्टरों ने एनएमसीएच के रजिस्ट्रेशन काउंटर, ओपीडी सेवा और किसी प्रकार के इलाज को पूरी तरह से बाधित कर दिया है. यहां तक की सभी विभाग में ऑपरेशन सेवा को भी बाधित कर हंगामा कर रहे हैं. वहीं, जूनियर डॉक्टरों के हड़ताल के कारण अस्पताल से सीनियर डॉक्टर भी गायब हैं.

एनएमसीएच में इलाज के लिए इंतजार में बैठे मरीज

बता दें कि जूनियर डॉक्टरों के इस हड़ताल के बावजूद इमरजेंसी वार्ड खुला हुआ है, लेकिन सीनियर डॉक्टर गायब हैं. वहीं, अस्पताल में इलाज करवाने आए मरीज आस लगाए बैठे हैं कि कब कोई डॉक्टर इलाज करना शुरू करेंगे. इस मामले पर अस्पताल अधीक्षक गोपाल कृष्ण ने इमरजेंसी वार्ड में डॉक्टरों के नहीं होने की बात को साफ तौर पर मानने से इनकार कर दिया. उन्होंने कहा कि जूनियर डॉक्टरों के हड़ताल के कारण मरीजों को परेशानी हो रही है मानते हैं, लेकिन इमरजेंसी वार्ड में सीनियर डॉक्टर अपने ड्यूटी पर मौजूद हैं.

पेश है रिपोर्ट

सुरक्षा की मांग
अपनी मांगों को लेकर हड़ताल कर रहे जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन के अध्यक्ष राजीव रंजन ने कहा कि अस्पताल प्रशासन की लापरवाही के कारण अगर किसी मरीज की मौत होती है तो जूनियर डॉक्टरों के साथ मारपीट की जाती है. हमारी मांग है कि हमें सुरक्षा प्रदान किया जाए. वहीं, उन्होंने अस्पताल में कई असुविधाओं के बारे में बताया. साथ ही उन्होंने सरकार और अस्पताल प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि सूबे के किसी भी अस्पताल में मरीज और जूनियर डॉक्टरों के लिए समुचित व्यवस्था नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details