पटना:राजधानी के बाढ़ नगर परिषद के दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों की अनिश्चितकालीन हड़ताल खत्म हो गई है. कर्मचारी सोमवार से अपने काम पर लौटेंगे. बता दें कि नगर अध्यक्ष शकुंतला देवी की पहल से इस हड़ताल को खत्म किया गया.
15 दिनों से चल रही दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों की हड़ताल खत्म, सोमवार से लौटेंगे काम पर - दैनिक वेतन भोगी
पिछले 15 दिनों से चली आ रही बाढ़ नगर परिषद के दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों की हड़ताल शनिवार को खत्म हो गई. अब सारे कर्मचारी सोमवार से अपने-अपने काम पर लौटेंगे.
कर्मचारियों की हड़ताल खत्म
पिछले 15 दिनों से चली आ रही बाढ़ नगर परिषद के दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों की हड़ताल शनिवार को खत्म हो गई. सारे कर्मचारी सोमवार से अपने-अपने काम पर लौटेंगे. बता दें कि बिहार के सभी नगर निकायों की हड़ताल पहले ही खत्म हो चुकी थी. लेकिन बाढ़ में पुनः काम करने के लिए नगर परिषद की ओर से लिखित आदेश की मांग को लेकर दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी हड़ताल पर अड़े थे. जिसकी वजह से पूरा शहर नरक में तब्दील हो चुका था.
नगर अध्यक्ष ने खत्म करवाई हड़ताल
बाढ़ नगर अध्यक्ष शकुंतला देवी और स्टैंडिंग कमेटी के मेंबरों ने हड़ताल कर रहे कर्मचारियों से बातचीत की. बातचीत के दौरान राजधानी पटना की तर्ज पर हड़ताल खत्म करने के लिए दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों को मना लिया गया और हड़ताल खत्म हो गई.