पटना:राजधानी पटना सहित देश के कई शहरों में लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. पटना एयरपोर्ट पर इसको लेकर जागरूकता देखी जा रही है. बिना मास्क के कोई भी यात्री किसी भी शहर से पटना एयरपोर्ट के बाहरी परिसर तक नहीं जाए, इसको लेकर सीआईएसएफ जवान ने मुस्तैदी से काम करना शुरू कर दिया है. एयरपोर्ट पर कोरोना जांच (corona test at patna airport) की जा रही है.
ये भी पढ़ें-पटना एयरपोर्ट को सख्ती से करवाया जा रहा कोरोना गाइड लाइन का पालन, बिना मास्क No Entry
एयरपोर्ट पर कोरोना जांच: अन्य शहर को जाने वाले यात्री बिना मास्क के एयरपोर्ट के अंदर नहीं जा पाए और हवाई जहाज में यात्रा नहीं कर पाए, इसको लेकर सीआईएसएफ पूरी तरह से मुस्तैद है. पटना एयरपोर्ट पर लगातार आने वाले यात्रियों की कोरोना जांच भी की जा रही है. जिन शहरों में करोना का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है, वहां से आने वाली सभी फ्लाइट के यात्रियों की कोरोना जांच शुरू कर दी गई है. इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग की टीम एयरपोर्ट पर तैनात कर दी गई है.