पटना: राजधानी के समाहरणालय में बकरीद की तैयारियों को लेकर बैठक की गई. 12 अगस्त को देश भर में मुस्लिम समुदाय के लोग बकरीद मनाएंगे. यह उनका एक बड़ा पर्व माना जाता है. सोमवार की सुबह पटना के गांधी मैदान में लाखों लोग बकरीद की नमाज अदा करेंगे. गांधी मैदान से लेकर अन्य नमाज अदा करने वाली जगहों पर उनकी सुरक्षा के लिए यह बैठक की गई. इस बैठक में जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ-साथ पटना पुलिस के अधिकारी भी मौजूद रहे.
बकरीद पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, संवेदनशील इलाकों में विशेष पुलिस बल की तैनाती - Patna news
गांधी मैदान और अन्य नमाज स्थलों पर सीसीटीवी कैमरों के जरिए मॉनिटरिंग की जा रही है. असामाजिक तत्वों पर पुलिस की नजर है. सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वाले लोगों पर भी पुलिस की पैनी निगाह है.
नमाज स्थलों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
बैठक के दौरान जानकारी देते हुए जिलाधिकारी कुमार रवि ने बताया कि बकरीद पर्व को लेकर राजधानी पटना के साथ-साथ अन्य नमाज स्थलों पर भी सुरक्षा और साफ-सफाई के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. संवेदनशील इलाकों में विशेष पुलिस बल की तैनाती की गई है और पुलिस वहां फ्लैग मार्च भी करेगी. असामाजिक तत्वों पर पुलिस की नजर रहेगी. सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वाले लोगों पर भी पुलिस की पैनी निगाह है.
सीसीटीवी कैमरों से मॉनिटरिंग
जिलाधिकारी ने बताया कि गांधी मैदान और अन्य बड़े नमाज स्थलों पर सीसीटीवी कैमरों के जरिए मॉनिटरिंग की जा रही है. उन्होंने आम लोगों से अपील करते हुए कहा कि अफवाहों पर ध्यान न दें और इससे बचें. अगर किसी प्रकार की अफवाह की सूचना मिलती है तो इसकी त्वरित जानकारी जिला प्रशासन और पुलिस को दें.