पटना:मोटर वाहन अधिनियम में बदलाव का असर राजधानी की सड़कों पर साफ दिखने लगा है. चप्पे-चप्पे पर ट्रैफिक पुलिस तैनात नजर आ रही है. वाहन चालकों में भी कहीं ना कहीं भय बना हुआ है. पटना के महात्मा गांधी सेतु पर वाहनों की कड़ी चेकिंग चल रही है. ट्रैफिक नियम तोड़ने पर पुलिस तुरंत चालान काट रही है.
'सीट बेल्ट नहीं लगा रहे लोग'
चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस ने सरकारी विभाग की गाड़ी का भी चालान काटा. इस क्रम में परिवहन विभाग की बस चालक पर भी जुर्माना लगाया गया. तैनात पुलिसकर्मी ने बताया कि नियम तोड़ने में सबसे अधिक सीट बेल्ट नहीं लगाने के मामले हैं. दोषियों पर पैनी नजर रखी जा रही है. उन्होंने बताया कि किसी को बख्शा नहीं जा रहा है. दोषी पाए जाने पर कार्रवाई हो रही है.