बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना में अब गांव की गलियां स्वच्छता से होगी गुलजार, डोर टू-डोर कचरा उठाव का कार्य शुरू - पटना न्यूज

Door To Door Garbage Collection In Patna: पटना के धनरूआ स्थित नदवा गांव में लोहिया स्वच्छता अभियान के तहत डोर टू-डोर कचरा उठाव का शुभारंभ हो गया है. इस दौरान ग्रामीणों को हरा और नीला डाब्बा दिया जा रहा है. वहीं, प्रखंड विकास पदाधिकारी लोगों को डस्टबिन देकर गांव भर में स्वच्छता का संदेश दे रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 16, 2023, 2:36 PM IST

पटना: बिहार के धनरूआ स्थित नदवा गांव में लोहिया स्वच्छता अभियान की शुरुआत हो चुकी है. इसके तहत शहरों की तरह अब गांव में भी डोर टू डोर कचरा उठाव किया जाएगा. कुछ दिनों पहले ही प्रखंड विकास पदाधिकारी और मुखिया ने हरी झंडे दिखाकर स्वच्छता गाड़ी को रवाना किया था. इस दौरान लाभुकों के बीच डस्टबिन का वितरण करते हुए स्वच्छता का संदेश भी दिया गया था.

अब गांव की गलियाँ स्वच्छता से गुलजार होगी:वहीं, धनरूआ के नदवां में लोहिया स्वच्छता अभियान के तहत डोर टू डोर कचरा उठाव की शुरुआत हो गई है. इस संबंध में प्रखंड विकास पदाधिकारी सीमा कुमारी ने बताया कि हर लाभुकों को हरा डब्बा और नीला डाब्बा दिया जा रहा है. गीला कचरा के लिए हरा डब्बा और सूखा कचरा के लिए नीला डब्बा में कचरा को जमा करना है. इसके साथ ही कचरा लेने आए स्वच्छता कर्मियों को भरपूर सहयोग देना है. ताकि आपका घर और आसपास के इलाके स्वच्छ रहे. जैसे अपने आसपास में गंदगी से बीमारियां घर तक नहीं पहुंच सके. इसको लेकर आम जनता से भी सहयोग करने की अपील की गई है.

आम पब्लिक से यूजर चार्ज देने की अपील:इसके साथ ही स्वच्छता कोऑर्डिनेटर रमेश कुमार ने आम पब्लिक से यूजर चार्ज देने की अपील की है. उन्होंने कहा है कि महीने में 30 और प्रत्येक दिन का 1 रूपए यूजर चार्ज देना जरूरी है. ताकि स्वच्छता कर्मियों को भी सहयोग में उन्हें मानदेय मिल सके, जिसको लेकर आम अवाम को इस पूरे क्रियाकलाप में भागीदारी होना आवश्यक है. इसके साथ ही प्रखंड विकास पदाधिकारी ने सब को स्वच्छता का संकल्प दिलाया है.

"शहरों के तर्ज पर गांव में भी डोर टू डोर कचरा उठाव का शुभारंभ किया गया है. जहां गांव में यह मुहीम अब रंग ला रही है. लोग इसके प्रति जागरूक भी हो रहे हैं. ऐसे में नदवां पंचायत में कचरा उठाव का शुभारंभ हो गया है. नदवां पंचायत में कुल 13 वार्ड हैं, जहां उद्घाटन के पहले दिन 500 लाभुको के बीच डस्टबिन का वितरण किया गया है." - सीमा कुमारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, धनरूआ, पटना.

इसे भी पढ़े- मसौढ़ी में डोर टू डोर कचरा उठाव अभियान शुरू, लोगों ने स्वच्छता का लिया संकल्प

ABOUT THE AUTHOR

...view details