पटना: बिहार के धनरूआ स्थित नदवा गांव में लोहिया स्वच्छता अभियान की शुरुआत हो चुकी है. इसके तहत शहरों की तरह अब गांव में भी डोर टू डोर कचरा उठाव किया जाएगा. कुछ दिनों पहले ही प्रखंड विकास पदाधिकारी और मुखिया ने हरी झंडे दिखाकर स्वच्छता गाड़ी को रवाना किया था. इस दौरान लाभुकों के बीच डस्टबिन का वितरण करते हुए स्वच्छता का संदेश भी दिया गया था.
अब गांव की गलियाँ स्वच्छता से गुलजार होगी:वहीं, धनरूआ के नदवां में लोहिया स्वच्छता अभियान के तहत डोर टू डोर कचरा उठाव की शुरुआत हो गई है. इस संबंध में प्रखंड विकास पदाधिकारी सीमा कुमारी ने बताया कि हर लाभुकों को हरा डब्बा और नीला डाब्बा दिया जा रहा है. गीला कचरा के लिए हरा डब्बा और सूखा कचरा के लिए नीला डब्बा में कचरा को जमा करना है. इसके साथ ही कचरा लेने आए स्वच्छता कर्मियों को भरपूर सहयोग देना है. ताकि आपका घर और आसपास के इलाके स्वच्छ रहे. जैसे अपने आसपास में गंदगी से बीमारियां घर तक नहीं पहुंच सके. इसको लेकर आम जनता से भी सहयोग करने की अपील की गई है.