बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार विधानसभा में JDU MLA गोपाल मंडल का अजीबो गरीब जवाब, ठहाके से गूंज उठा सदन - etv news

बिहार विधानसभा में लगातार हंगामा हो रहा है लेकिन आज सदन के सभी सदस्य ठहाका लगाकर हंस पड़े. इसके पीछे का कारण हमेशा सुर्खियों में रहने वाले जदयू विधायक गोपाल मंडल (JDU MLA Gopal Mandal) थे. उन्होंने सदन में ऐसी बात कह दी कि सदस्य अपनी हंसी रोक नहीं पाए. ऐसा क्या कहा गोपाल मंडल ने जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर..

Strange Answer Of JDU MLA Gopal Mandal
Strange Answer Of JDU MLA Gopal Mandal

By

Published : Jun 29, 2022, 1:07 PM IST

पटना:बिहार के भागलपुर के गोपालपुर से जदयू विधायक गोपाल मंडल ने बिहार विधानसभा( Bihar Assembly Session 2022) में अजीबो गरीब जवाब (Strange Answer Of JDU MLA Gopal Mandal) दिया. दरअसल उनसे विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा (Speaker Vijay Sinha) ने कहा कि अपना पूरक प्रश्न पूछिए तो गोपाल मंडल ने कहा कि हम लिखकर नहीं लाए हैं. जदयू विधायक ने कहा कि हम बोल कर ही सवाल पूछते हैं. गोपाल मंडल की यह बात सुनते ही पूरे सदन में ठहाका लगने लगा.

पढ़ें- VIDEO: JDU विधायक गोपाल मंडल के फिर बिगड़े बोल, कहा- 'नौटंकीबाज हैं बिहपुर के BJP विधायक'

JDU MLA गोपाल मंडल का अजीबो गरीब जवाब: गोपाल मंडल की बात सुनते ही विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा ने कहा कि ठीक है मंत्री जब फ्री होंगे तो अपना सवाल पूछिएगा. बता दें कि गोपाल मंडल ने गोपलपुर प्रखंड में अभा और मालपुर के बीच कलवलिया धार में पुल नहीं होने के कारण लोगों की परेशानी का मामला उठाया सदन में उठाया था. उन्होंने जानना चाहा कि पुल का कब तक निर्माण हो जायेगा?

बिहार विधानसभा की कार्यवाही:बता दें कि बिहार विधान मंडल का मानसून सत्र 24 जून से शुरू हो चुका है, जो 30 जून तक चलेगा. 5 दिनों के छोटे से सत्र के दौरान विपक्ष की ओर से लगातार अग्निपथ योजना के साथ ही अन्य मुद्दों पर सरकार को घेरा जा रहा है. शांतिपूर्ण सत्र संचालन के लिए विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा सर्वदलीय बैठक कर चुके हैं. विपक्ष छोटे मानसून सत्र, बिहार में उच्च शिक्षा के हालात, सुरक्षा, रोजगार सहित अन्य मुद्दे पर सरकार को लगातार घेर रहा है. वहीं जदयू के सदस्यों का मंगलवार को सदन से गायब रहना भी चर्चाओं में रहा. इन सबके बीच केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने सीएम नीतीश कुमार से मुलाकात की.

पढ़ें- Agnipath Protest: 'अग्निपथ स्कीम वापस करो' के नारे के साथ सदन में विपक्ष का जोरदार प्रदर्शन

ABOUT THE AUTHOR

...view details