पटना: राजधानी पटनाके बाढ़ थाना क्षेत्र के शहरी पंचायत अंतर्गत ढकवाहाचक गांव में रास्ता विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर पत्थरबाजी ( Stone Pelting ) की खबर है. जानकारी के अनुसार, इस दौरान गोलीबारी ( Firing In Patna ) भी हुई है. हालांकि गोलीबारी की घटना से पुलिस ने इनकार कर रही है.
बताया जाता है कि गांव के ही उत्क्रमित मध्य विद्यालय ढकवाहाचक स्कूल के पास पंचायत समिति योजना से बनाए गए पीसीसी ढलाई सड़क क्षतिग्रस्त हो गया है. रिपेयरिंग के लिए फिर से काम लगाने के लिए ग्रामीणों ने आपसी चंदा कर के मरम्मत का जिम्मा खुद अपने हाथों में लिया.क्षतिग्रस्त सड़क का मरम्मत करने के लिए मटेरियल गिराने का जैसे ही काम शुरू किया, वैसे ही गांव के ही एक तबका ने विरोध करते हुए मटेरियल ना गिराने की बात कही.
ये भी पढ़ें-बेगूसराय में STF के हत्थे चढ़ा कुख्यात अपराधी पीयूष कुमार, लंबे समय से थी तलाश
जिसको लेकर ग्रामीणों ने बाढ़ थाना में शनिवार के दिन लिखित आवेदन देकर इसकी शिकायत किया. लिखित आवेदन में गांव के ही गणेश राम, विकी राम और टुन्नी राम के खिलाफ ग्रामीणों ने दबंगई पूर्वक काम रोकने की बात कही है. बताया जाता है कि पुलिस ने दोनों पक्षों को बुलाकर मामले की सुलह कराने का प्रयास भी किया, लेकिन एक पक्ष के लोग थाना नहीं पहुंचा और दूसरे दिन मटेरियल गिराने के दौरान दोनों पक्ष के बीच कहासुनी हो गई.