पटना:दानापुर रेलमंडल ( Danapur Rail Division ) के अंतर्गत बिहटा में ट्रेनों पर असामाजिक तत्वों ने पथराव किया है. 04039 मुजफ्फरपुर-आनंद विहार एक्सप्रेस ट्रेन ( Anand Vihar Express) पर पथराव किया गया है. ट्रेन की बोगी का शीशा इस हमले से फूट गया. इस घटना के बाद यात्रियों में हड़कंप मच गया. हालांकि इस घटना में किसी के हताहत की खबर नहीं है.
जानकारी के अनुसार, मंगलवार को देर शाम दानापुर रेल मंडल के अंतर्गत पटना-डीडीयू रेलखंड पर बिहटा-कोइलवर के बीच स्थित पाली हॉल्ट के पास असामाजिक तत्वों ने आनंद विहार एक्सप्रेस पर पथराव किया. हमलावरों ने इंजन और बोगियों पर ताबड़तोड़ पत्थर बरसाये. जिससे बोगियों के शीशे क्षतिग्रस्त हो गये. हालांकि इस हमले से किसी भी यात्री के घायल होने की सूचना नहीं है.
ये भी पढ़ें- 'मेरी मौत की एक मात्र वजह मेरी पत्नी है' ... सुसाइड नोट में लिख पति ने दे दी जान
वहीं, घटना घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची आरपीएफ ने मौके दो लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार लोगों की पहचान रघु कुमार एवं चीकू कुमार के रूप में की गयी है. फिलहाल जांच जारी है.
दानापुर आरपीएफ इंस्पेक्टर अजय शंकर पटेल ने बताया कि अप लाइन पर आनंद विहार एक्सप्रेस पर असामाजिक तत्वों द्वारा पथराव किया गया है. इस पथराव में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. इस पथराव में सिर्फ ट्रेन के लुकिंग गल्स फूटे हैं. फिलहाल मौके से दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.
ये भी पढ़ें- किसी और का साजन बनने जा रहा था प्रेमी, रात 9 बजे अकेले में मिली और सुबह में बन गई पत्नी
गौरतलब है कि साल 2009 में बिहटा रेलवे स्टेशन पर दो ट्रेनों में शरारती तत्वों दो ट्रेनों में आग लगा दिया गया था. जिसमे एक राजगीर-नई दिल्ली श्रमजीवी एक्सप्रेस तो दूसरा पूर्वा एक्सप्रेस को आग के हवाले कर दिया गया था. आग लगने के कारण रेलवे को करोड़ों का नुकसान हुआ था. इस मामले में रेलवे पुलिस ने कई लोगों को जेल भी भेजा था और कई की अभी भी तलाश जारी है.