बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना कॉलेज में छात्रों के दो गुटों के बीच मारपीट, जमकर हुई पत्थरबाजी, बमबाजी की खबर - पटना कॉलेज में मारपीट

Patna News पटना कॉलेज में एक तरफ स्थापना दिवस का कार्यक्रम चल रहा था तो दूसरी तरफ हॉस्टल के छात्र एकदूसरे पर पत्थरबाजी कर रहे थे. मारपीट की इस घटना में कई छात्र घायल हुए हैं. इसी दौरान बमबाजी होने की भी सूचना है, लेकिन पुलिस ने इसे अफवाह बताया है.

पटना कॉलेज में पत्थरबाजी
पटना कॉलेज में पत्थरबाजी

By

Published : Jan 9, 2023, 5:06 PM IST

Updated : Jan 9, 2023, 5:22 PM IST

पटना कॉलेज में मारपीट पर डीएसपी का बयान

पटना:सोमवार को पटना कॉलेज का 161वां स्थापना दिवस का कार्यक्रम (Foundation Day Of Patna College) चल रहा था. इसी दौरान छात्रों के दो गुटों के आपस में भिड़ने से कैंपस में बवाल मच गया. दोनों पक्षों की तरफ से जमकर पत्थरबाजी की (Stone Pelting Among Patna college Students) गयी. बम पटक कर दहशत फैलाने की भी सूचना मिली है. इधर, घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पीरबहोर थाना की पुलिस पहुंच गयी.

यह भी पढ़ें:पटना कॉलेज कैंपस में बवाल : छात्रों के दो गुटों के बीच झड़प, कई राउंड फायरिंग

वर्चस्व को लेकर छात्रों में मारपीट: जानकारी के मुताबिक कैंपस में वर्चस्व को लेकर मिंटो और जैक्शन हॉस्टल के छात्रों में विवाद हुआ था. जिसके बाद मारपीट और पत्थरबाजी तक मामला पहुंच गया.पटना कॉलेज के हॉस्टलों में आए दिन इसको लेकर मारपीट होते रहती है. मारपीट में कुछ छात्रों के घायल होने की भी सूचना मिली है. लेकिन पुलिस की तरफ से इसकी पुष्टि नहीं की गयी है.



"छात्रों के बीच छोटी-मोटी झड़प हुई है. जिसमें कुछ असामाजिक तत्वों ने पत्थरबाजी किया है. मौके पर पुलिस की टीम पहुंचकर जांच कर रही है. स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है. थोड़ी बहुत पत्थरबाजी हुई है लेकिन किसी प्रकार का कोई बम बाजी नहीं हुआ है. बम बाजी की खबरें अफवाह हैं".- अशोक कुमार सिंह, डीएसपी

पुलिस का बमबाजी की घटना से इंकार:डीएसपी अशोक कुमार सिंह (DSP Ashok Kumar Singh) ने मामले के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि असामाजिक तत्वों ने पत्थरबाजी की है. उन्होंने किसी प्रकार की बम बाजी की घटना से साफ इंकार किया और कहा कि छात्रों के बीच सिर्फ मारपीट हुई है. हालांकि, सुतली बम चलने की भी सूचना मिल रही है. मारपीट होते ही कॉलेज परिसर में अफरा-तफरी मच गयी. फिलहाल भारी संख्या में पुलिस बल कैंपस में तैनात है.

Last Updated : Jan 9, 2023, 5:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details