बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटनाः दुकान का शटर तोड़कर लाखों की चोरी - पटना में दुकान में चोरी

दुकानदार ने बताया कि बदमाशों ने दुकान से 4 से 5 लाख के मुल्य का सामान लूट लिया. इसके अलावा कैश काउंटर में रखे 60 हजार रुपये भी गायब हैं.

patna
patna

By

Published : Dec 20, 2019, 2:21 PM IST

पटनाःजिले में अपराधियों का मनोबल बढ़ता ही जा रहा है लेकिन पुलिस इस पर लगाम लगाने में विफल साबित हो रही है. बदमाशों के आतक से लोग परेशान हैं. आए दिन लूट, चोरी और छिनतई का मामला सामने आता रहता है. ताजा मामला राजधानी से सटे मसौढ़ी का है. जहां बीती रात अपराधियों ने एक दुकान से लाखों का माल साफ कर दिया.

मसौढ़ी थाने के बगल का वारदात
वारदात को मसौढ़ी थाने से महज 10 गज की दूरी पर अंजाम दिया गया. इलेक्ट्रॉनिक दुकान के मालिक नीरज कुमार ने बताया कि हर दिन की तरह गुरुवार को शाम को दुकान बंदकर घर गया था. सुबह यहां से फोन कर बताया गया कि मेरे दुकान का शटर उखड़ा पड़ा है. यह सुनते ही में सकते में आ गया. आनन-फानन में मैं दुकान पहुचा तो यहां का नजारा देखकर मेरे होश उड़ गए.

दुकानदार का बयान

ये भी पढ़ेंः नो टू सिंगल यूज प्लास्टिक : अन्य राज्यों के लिए मॉडल बन रहा अंबिकापुर वेस्ट मैनेजमेंट

थाने में की शिकायत
दुकानदार ने बताया कि मैं यहां पहुंचा तो दुनाक का शटर उखड़ा हुआ था. दुकान के अंदर सब कुछ अस्त-व्यस्त था. बदमाशों ने दुकान से 4 से 5 लाख के मुल्य का सामान लूट लिया. इसमें टीवी सहित अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामानें शामिल हैं. इसके अलावा कैश काउंटर में रखे 60 हजार रुपये भी गायब हैं. उन्होंने बताया कि थाने में इसकी लिखित शिकायत की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details