पटनाःजिले में अपराधियों का मनोबल बढ़ता ही जा रहा है लेकिन पुलिस इस पर लगाम लगाने में विफल साबित हो रही है. बदमाशों के आतक से लोग परेशान हैं. आए दिन लूट, चोरी और छिनतई का मामला सामने आता रहता है. ताजा मामला राजधानी से सटे मसौढ़ी का है. जहां बीती रात अपराधियों ने एक दुकान से लाखों का माल साफ कर दिया.
मसौढ़ी थाने के बगल का वारदात
वारदात को मसौढ़ी थाने से महज 10 गज की दूरी पर अंजाम दिया गया. इलेक्ट्रॉनिक दुकान के मालिक नीरज कुमार ने बताया कि हर दिन की तरह गुरुवार को शाम को दुकान बंदकर घर गया था. सुबह यहां से फोन कर बताया गया कि मेरे दुकान का शटर उखड़ा पड़ा है. यह सुनते ही में सकते में आ गया. आनन-फानन में मैं दुकान पहुचा तो यहां का नजारा देखकर मेरे होश उड़ गए.