बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Patna News: पालीगंज ठाकुरबाड़ी से चोरी हुई अष्टधातु की मूर्तियां बरामद, देखने के लिए उमड़ी भीड़ - PATNA NEWS

पटना के पालीगंज में ठाकुरबाड़ी से चोरी अष्टधातु की मूर्तियां (Stolen Ashtadhatu Idols Recovered In Paliganj) गांव से छह किलोमीटर दूर दूसरे गांव के शिवमंदिर के पास बरामद किया गया. मूर्ती मिलने की जानकारी ग्रामिणों ने पुलिस को दी जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुटी गई.

चोरी हुई अष्टधातु की मूर्तियां  बरामद
चोरी हुई अष्टधातु की मूर्तियां बरामद

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 16, 2023, 10:10 AM IST

पटना: राजजधानी पटना से सटे पालीगंज में ठाकुरबाड़ी से चोरी हुई करोड़ों रुपये की अष्टधातु की चार मूर्तियां गांव से छह किलोमीटर दूर दूसरे गांव के शिवमंदिर के पास से बरामद की गई, जिसमें भगवान राम, माता सीता, लक्ष्मण और हनुमान शामिल है. इधर मूर्तियों के मिलने के बाद मंदिर में ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई. मूर्ती मिलने की जानकारी ग्रामीणों ने तुरंत ही खीरीमोर थाना को दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की जांच में जुट गई.

ये भी पढ़े:Patna Crime News: बिहार में 'भगवान' भी सुरक्षित नहीं, ठाकुरबाड़ी में करोड़ की अष्टधातु की मूर्तियां चोरी

कैसे बरामद हुई मूर्तियां:पुलिस ने पालीगंज अनुमंडल के खीरीमोर थानाक्षेत्र के नीरखपुर गांव के शिव मंदिर के पास से अष्टधातु की चार मूर्तियां ग्रामीणों की सूचना पर बरामद किया. ग्रामीणों की मानें तो सोमवार की अहले सुबह जब वे लोग सड़कों पर टहल रहे थे तभी गांव के शिवमंदिर के पुजारी की नजर चारो मूर्तियां पर गई, जिसे देखने से लगा कि ये मूर्तियां अष्टधातु की है. तुरंत ही मामले की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई. इधर मूर्ति मिलने की खबर पूरे गांव में आग की तरह फैल गई. जिसके बाद उसे देखने के लिए गांव वालों की भीड़ लग गई.

मामले की जांच में जुटी पुलिस:मूर्ती की जानकारी मिलने के बाद खीरीमोर और पियरपुरा थाना की पुलिस ने भी मौके पर पहुंचकर मामले की जांच करना शुरू कर दिया. पुलिस ने मौरी गांव के लोगों को भी बुलाया, जिसके बाद चारों मूर्तियों की पहचान की. ग्रामीणों ने बताया कि यह मूर्तियां ठाकुरबाड़ी की है जो चोरी हुई थी. फिलहाल सोचने वाली बात यह है कि जिस जगह से मूर्ति चोरी हुई थी उसकी दूरी गांव से छह किलोमीटर दूर है.

कब हुई थी मूर्तियों की चोरी:गौरतलब है कि पालीगंज अनुमंडल के पियरपुरा थानाक्षेत्र के मौरी गांव के ठाकुरबाड़ी से बीते एक अक्टूबर की रात अज्ञात चोरों के द्वारा अष्टधातु की करोड़ों रुपए की चार मूर्तियों की चोरी कर ली गई थी. जिसका ग्रामीणों के द्वारा थाने में मामला दर्ज किया गया था. हालांकि पुलिस के हाथ अभी भी खाली है मूर्ति तो बरामद कर लिया गया लेकिन चोर अभी भी फरार हैं.

"पालीगंज अनुमंडल के खीरीमोर थानाक्षेत्र के नीरखपुर गांव के शिव मंदिर के पास से पुलिस ने अष्टधातु की चार मूर्तियों को ग्रामीणों की सूचना पर बरामद किया है. फिलहाल गांव के लोगों को मूर्ति पहचानने के लिए बुलाया गया है, संभावना है की मूर्ति ठाकुरबाड़ी की ही हो, क्योंकि जो मूर्तियां ठाकुरबारी से चोरी हुई थी वही सारी मूर्तियां बरामद की गई हैं. पुलिस की टीम चोरों की तलाश में लगी हुई है"- प्रीतम कुमार, पालीगंज डीएसपी

ABOUT THE AUTHOR

...view details