पटना:एसटीएफ को बड़ी कामयाबी मिली है. विशेष टीम ने बक्सर पुलिस के सहयोग से हथियार तस्कर ध्रुव तिवारी को धर दबोचा है. गिरफ्तार सप्लायर के पास से हथियार के साथ एंड ग्रेनाइट और 3.15 का राइफल बरामद किया गया है.वहीं, कुल 6 हथियार तस्कर गिरफ्तार हुए हैं.
STF ने किया मिनी गन फैक्ट्री का भंडाफोड़, भारी मात्रा में हथियारों की बरामदगी और तस्कर गिरफ्तार - bihar police \
एसटीएफ ने जहां बक्सर से हथियार तस्कर ध्रुव तिवारी को गिरफ्तार किया. वहीं, पटना के गौरीचक थाना क्षेत्र में चल रही मिनी गन फैक्ट्री का भंडाफोड़ कर दिया.
एसटीएफ
जहां धुर्व तिवारी की गिरफ्तारी हुई. वहीं, एसटीएफ की विशेष टीम एवं पटना पुलिस के सहयोग से 6 हथियार सप्लायर को गिरफ्तार किया गया है. मोहम्मद कमाल, गुड्डू फखरुद्दीन, शाहिद आलम, महफूज फखरुद्दीन, मोहम्मद इम्तियाज, राजा कुमार विनोद राम को एसटीएफ ने धर दबोचा है. सभी की गिरफ्तारी फतेहपुर गौरीचक थाना दीदारगंज से हुई है. इनके द्वारा चलाई जा रही मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन कर एसटीएफ ने हथियार बनाने का सामान और निर्मित हथियारों की बरामदगी की है.
बरामद हुए ये हथियार
- 7.65 एमएम देसी पिस्टल- 10
- 7.75 एमएम अर्धनिर्मित देसी पिस्टल-14
- मैगजीन- 20
- 4 जिंदा गोली