पटना: लोकसभा चुनाव को लेकर मोकामा में एसटीएफ जवानों ने फ्लैग मार्च किया. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रत्न किशोर झा के नेतृत्व में एसटीएफ जवानों ने फ्लैग मार्च किया. यहां चौथे चरण के तहत सोमवार को चुनाव होने हैं.
पटना जिले की मुंगेर लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत पड़ने वाले मोकामा विधानसभा क्षेत्र के शहरी इलाकों में एसटीएफ जवानों ने फ्लैग मार्च किया गया. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सुमित कुमार और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रत्न किशोर झा के नेतृत्व में आयोजित फ्लैग मार्च में जिला पुलिस के अलावा एसटीएफ के भी जवान शामिल थे.
'सुरक्षित महसूस करें वोटर'
मोकामा शहरी क्षेत्र की तमाम गलियों, सड़कों में ये फ्लैग मार्च किया गया. इस फ्लैग मार्च का मुख्य उद्देश्य वोटरों को सुरक्षा का एहसास कराना था. एसडीएम सुमित कुमार ने बताया कि मतदान को शांति पूर्ण तथा निष्पक्ष संपन्न कराने के लिए सारी तैयारी पूरी कर ली गई है.
तैयारी धुंआधार
एसडीपीओ रत्न किशोर झा ने बताया कि सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं और गड़बड़ी करने वाले शरारती तत्वों से कड़ाई से निपटा जाएगा. मुंगेर लोकसभा क्षेत्र में चौथे चरण में वोट डाले जाएंगे. चुनाव प्रचार का शोर थम गया है. चुनाव प्रचार समाप्त होने के बाद सुरक्षाबलों ने मोर्चा संभाल लिया है. प्रशासनिक गतिविधियां भी तेज हो गई है.