पटना:बिहार एसटीएफ की विशेष टीम को बड़ी कामयाबी मिली है. विशेष टीम ने खगड़िया और समस्तीपुर जिले के कई कांडों में वांछित कुख्यात अपराधी विक्रम तांती को धर दबोचा है. खगड़िया जिले के अलौली थाना अंतर्गत हरपुरा गांव से छापेमारी कर गिरफ्तार किया.
अपराधी विक्रम तांती गिरफ्तार ये भी पढ़ें-बिजली विभाग की छापेमारी, 6 लोगो पर हुई प्राथमिकी दर्ज
भारी मात्रा में अवैध हथियार बरामद
आरोपी विक्रम तांती के पास से एसटीएफ ने अवैध हथियार, देसी कट्टा, जिंदा गोली और एक मोबाइल बरामद किया. बिहार एसटीएफ की विशेष टीम को कई दिनों से इस अपराधिक कर्मी की तलाश थी.
एसटीएफ ने विक्रम तांती को दबोचा ये भी पढ़ें-पटना: कई रूटों पर चलने वाली स्पेशल ट्रेनों के समय में संशोधन
एसटीएफ ने छापेमारी कर धर दबोचा
अप्रैल 2020 में खगड़िया जिले के सीपीएम जिला सचिव मुन्ना मुखिया उर्फ जगदीश चंद्र बसु की हत्या में आरोपी विक्रम तांती संलिप्त रहा है. एसटीएफ को जैसे ही सूचना मिली की ये उस स्थान पर हथियार के साथ मौजूद है. एसटीएफ की टीम ने छापेमारी कर हथियार के साथ उसे गिरफ्तार कर लिया.