पटना:राजधानी में एसटीएफ को बड़ी कामयाबी मिली है. एसटीएफ ने हार्डकोर नक्सली विश्वनाथ दा लुलहा को एसटीएफ ने गिरफ्तार किया है. जिसपर आईपीसी और 27 आर्म्स एक्ट और 17 सीएलए एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज था. एसटीएफ की एआरजी, एवलियन दल 6 और 7 ने गिरफ्तार किया है. यह कजरा कांड मामले का मुख्य आरोपी है.
पटना: STF ने हार्डकोर नक्सली लुलहा को किया गिरफ्तार, सालों से तलाश कर रही थी पुलिस - एसआई झूलन यादव
पटना में लोकल थाना की मदद से एसटीएफ को बड़ी कामयाबी मिली है. एसटीएफ ने हार्डकोर नक्सली को गिरफ्तार कर लिया है.
हार्डकोर नक्सली गिरफ्तार
बता दें कि एसआई झूलन यादव के साथ सात पुलिसकर्मी मुठभेड़ के दौरान हत्या कर दी गई थी. एसआई अभय पीडी यादव समेत चार का पुलिसकर्मी का अपहरण कर हथियार लूटपाट की घटना को अंजाम दिया गया था. अपहृत लुकास टेटे (सी) की नक्सलियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. मिली जानकारी के अनुसार पुलिस गिरफ्तार नक्सली से पूछताछ कर रही है.
कई सालों से तलाश कर रही थी पुलिस
वहीं, लुलहा की गिरफ्तारी के बाद कई और लोगों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. बताया जा रहा है कि पुलिस इसे पकड़ने के लिए कई सालों से तलाश कर रही थी. ऐसे में लोकल थाना की मदद से एसटीएफ को बड़ी कामयाबी मिली है. हार्डकोर नक्सली जो कि मुंगेर जिला के खरगपुर का रहने वाला है.