पटना:एसटीएफ ( STF ) की विशेष टीम ने छापेमारी कर पांच हथियार तस्करों( Arms Smugglers Arrested ) को गिरफ्तार किया है. छापेमारी के दौरान एसटीएफ को हथियार भी बरामद हुआ है. जानकारी के अनुसार, यह कार्रवाई अरवल जिले के किंजर थाना क्षेत्र के मंगरहॉट गांव में हुई है.
ये भी पढ़ें:बिहार संग्रहालय की 'वर्चुअल टूर' की योजना फेल, विभागीय मंत्री को जानकारी तक नहीं
पांच लोगों को किया गया गिरफ्तार
एसटीएफ को सूचना मिली थी कि कई हथियार तस्कर गांव में तस्करी करने के लिए पहुंचे हैं. इस दौरान शंभू कुमार यादव, पुत्र महेंद्र यादव संजीत कुमार, पुत्र रामनाथ प्रसाद, अमर नाथ महतो, पुत्र सत्यनारायण महतो, मनजीत कुमार, पुत्र सरवन पंडित और अजय कुमार पुत्र कमला प्रसाद को गिरफ्तार किया गया है.