पटनाः बिहार एसटीएफ को बड़ी सफलता हाथ लगी है. जहां के एसटीएफ की विशेष टीम ने कुख्यात अपराधी चंदन कुमार को गिरफ्तार (STF Arrested Criminal In Patna) किया है. पुलिस को काफी दिनों से इसकी तालाश थी, जिसे दुल्हिन बाजार थाना क्षेत्र (Dulhin Bazar Police Station) से गिरफ्तार कर लिया गया.
ये भी पढ़ें:पटना में साइबर क्राइमः ऑनलाइन पेमेंट करते ही पति-पत्नी के खाते से उड़ गए लाखों रुपये
जानकारी के मुताबिक कुख्यात अपराधी चंदन कुमार पिता सुरेश महतो नौबतपुर पटना का रहने वाला है. जिसे दुल्हिन बाजार थाना कांड संख्या 104/20 के तहत दुल्हिन बाजार थाना क्षेत्र से छापेमारी कर गिरफ्तार किया गया.
कुख्यात अपराधी के खिलाफ 11 मई 2020 को दुल्हिन बाजार थाना में धारा 307, 302, 34, 120(b), 27 के तहत आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज किया गया था. जिसके बाद चंदन कुमार की तलाश स्थानीय थाना के साथ-साथ एसटीएफ की विशेष टीम द्वारा की जा रही थी. लेकिन वो फरार चल रहा था.
इसे भी पढ़ें :पटना में किन्नर की हत्या के बाद बवाल, पथराव कर रहे ट्रांसजेंडरों पर बरसी पुलिस की लाठियां
सूत्रों के मुताबिक एसटीएफ की विशेष टीम को गुप्त सूचना मिली कि दुल्हिन बाजार थाना क्षेत्र में अपराधी चंदन कुमार छुपा हुआ है. जिसके बाद छापेमारी कर उसे आज गिरफ्तार किया गया. उम्मीद जताई जा रही है कि गिरफ्तार अपराधी से पूछताछ के बाद कई और मामले के खुलासे हो सकते हैं.
विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP