बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार एसटीएफ की कार्रवाईः कैमूर से कुख्यात अपराधी गिरफ्तार, 3 साथी भी चढ़े हत्थे

बिहार एसटीएफ की कार्रवाई में कैमूर का कुख्यात अपराधी गिरफ्तार हुआ. उसके साथ तीन अन्य लोग भी पकड़े गए. सभी को जेल भेजने की तैयारी है...

कैमूर में कुख्यात अपराधी को किया गिरफ्तार
बिहार एसटीएफ

By

Published : Dec 31, 2021, 4:58 PM IST

पटनाः बिहार एसटीएफ को बड़ी सफलता मिली है. एसटीएफ की विशेष टीम ने कैमूर जिला के कुख्यात वांछित अपराधी साहेब पासवान (STF Arrested Crimilas In Kaimur) को मोहनिया क्षेत्र (Mohania Police Station) से गिरफ्तार कर लिया. उसके साथ ही उसके 3 साथी विशाल पासवान, सुनील कुमार और जयप्रकाश पासवान को गिरफ्तार किया गया.

ये भी पढ़ेंःबिहार एसटीएफ की कार्रवाई, UP में अवैध हथियार की फैक्ट्री का भंडाफोड़

जानकारी के मुताबिक, चारों वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी के दौरान की गई. गिरफ्तार अपराधियों के पास से एक देसी पिस्तौल, 5 जिंदा कारतूस, तीन मैगजीन, तीन मोबाइल और एक कार बरामद की गई. अपराधी साहेब पासवान, पिता शंभू पासवान का पुराना आपराधिक इतिहास रहा है. कैमूर के मोहनिया थाना में इसके खिलाफ कई मामले दर्ज हैं.

ये भी पढ़ेंःमुजफ्फरपुर: STF की बड़ी कार्रवाई, 500 जिंदा कारतूस के साथ 4 तस्करों को किया गिरफ्तार

बिहार एसटीएफ की विशेष टीम के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कुख्यात वांछित अपराधी साहेब पासवान और उसके साथियों की गिरफ्तारी को लेकर कई दिनों से छापेमारी की जा रही थी. इसी बीच विशेष टीम को गुप्त सूचना मिली की वह कैमूर जिला अंतर्गत मोहनिया थाना क्षेत्र में छुपा हुआ है. बाद विशेष टीम गठित कर उसे गिरफ्तार करने में एसटीएफ को कामयाबी हासिल हुई है.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details