पटनाः साल 2019 में एसटीईटी परीक्षा उत्रीण छात्रों का संघर्ष (STET Students Protest In Patna) जारी है. गुरुवार को पटना सचिवालय में प्रदर्शन के दौरान पुलिस के द्वारा लाठियां खाने के बाद अभ्यर्थी अपनी मांगों को लेकर प्रदेश राजद कार्यालय पहुंचे. सैकड़ों की संख्या में अभ्यर्थी नोटिफिकेशन के आधार पर बहाली प्रक्रिया पूरी करने और सर्टिफिकेट से मेरिट और नॉन मेरिट का कॉलम हटाने की मांग कर रहे थे.
इसे भी पढ़ें- प्रदर्शन कर रहे STET 2019 के अभ्यर्थियों पर पटना पुलिस ने किया लाठीचार्ज
प्रदर्शनकारी अभ्यर्थियों का कहना है कि सरकार जब तक उनकी मांगें नहीं मानेगी, तब तक वे प्रदर्शन करते रहेंगे. उन्होंने कहा कि क्वालिफाइड होने के बावजूद उनके साथ साजिश रची जा रही है. लिहाजा, वे गुरुवार को सचिवालय गेट पर सुरक्षाबलों के रोकने के बाद भी अंदर घुसे और बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर का पुतला दहन किया.
इसे भी पढ़ें-2019 में पास STET अभ्यर्थियों का BSEB के सामने प्रदर्शन, पुलिस ने कई प्रदर्शनकारियों को लिया हिरासत में
सचिवालय में अभ्यर्थियों के घुसने की सूचना के बाद आक्रोशित अभ्यर्थियों पर काबू पाने के लिए पुलिस मौके पर पहुंची. पहले सुरक्षाबलों ने उन्हें समझाने की कोशिश की लेकिन जब वे नहीं माने तो पुलिस ने लाठीचार्ज भी किया. कई छात्रों को घसीटते हुए पुलिस कैंपस से बाहर लेकर आई. इस दौरान कई छात्र घायल हो गए हैं, वहीं कई को पुलिस ने हिरासत में ले लिया.