पटना:बिहार शिक्षक पात्रता परीक्षा (Bihar STET) 2019 के बाकी बचे तीन विषय साइंस, उर्दू और संस्कृत का रिजल्ट 22 जून तक जारी हो सकता है. 12 मार्च 2021 को 15 में से 12 विषयों का रिजल्ट जारी किया गया था, लेकिन तकनीकी परेशानी के चलते तीन विषय के रिजल्ट पेंडिंग थे.
यह भी पढ़ें-'फर्जी' का दंश झेल रहे 92000 शिक्षकों के लिए आखिरी मौका, 20 जुलाई तक करना होगा सर्टिफिकेट अपलोड
शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव संजय कुमार ने ट्विटर पर एक छात्र के सवाल के जवाब में यह स्पष्ट किया कि बिहार बोर्ड (Bihar Board) के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक हुई है. बैठक में STET 2019 के बाकी रिजल्ट को लेकर चर्चा हुई. तकनीकी बाधाओं को दूर कर लिया गया है. उर्दू, संस्कृत और साइंस विषय के रिजल्ट 22 जून तक जारी किये जा सकते हैं.
रिजल्ट न आने से परेशान थे अभ्यर्थी
रिजल्ट न आने के चलते माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षक नियोजन की प्रक्रिया में शामिल होने को लेकर साइंस, उर्दू और संस्कृत विषय के कैंडिडेट परेशान थे. अब उनकी परेशानी दूर होने के आसार हैं. जिन तीन विषयों के रिजल्ट पेंडिंग थे उनके बारे में शिक्षा विभाग ने स्थिति स्पष्ट कर दी है. इन अभ्यर्थियों को सातवें चरण के शिक्षक नियोजन में आवेदन का मौका मिलेगा.
15 विषयों के लिए हुई थी परीक्षा
Bihar STET का आयोजन 15 विषयों के लिए किया गया था. पेपर 1 में 1,09,667 परीक्षार्थी और पेपर 2 में 45,284 परीक्षार्थी शामिल हुए थे. 12 मार्च 2021 को 12 विषय के रिजल्ट आए थे. पेपर 1 और पेपर 2 को मिलाकर 24,599 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए थे. पेपर एक में 16,068 परीक्षार्थी और पेपर दो में 8,531 परीक्षार्थी सफल हुए थे.