पटना:राजधानी पटना में शिक्षक बहाली की मांग को लेकर 2019 में एसटीईटी परीक्षा उत्तीर्ण अभ्यर्थियों ने धरना दिया (STET Passed Candidates Protest) और सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. उन्होंने कहा कि सरकार एसटीईटी पास छात्रों के साथ दोहरा रवैया अपना रही है. प्रदर्शन कर रहे छात्रों का कहना है कि बिहार में शिक्षक का नियोजन चल रहा है, लेकिन हाईस्कूल शिक्षक की भर्ती नहीं हो रही है. जबकि उन लोगों ने 2019 में एसटीईटी प्रतियोगिता परीक्षा पास (STET Competitive Exam Passed) कर ली थी.
ये भी पढ़ें- शिक्षक नियोजन को लेकर STET उत्तीर्ण अभ्यर्थियों का धरना, बोले- 'शिक्षा मंत्री से नहीं संभल रहा विभाग'
शिक्षा मंत्री से लेकर विभागीय अधिकारी से गुहार: धरने में शामिल हुए अनिल कुमार का कहना है की सरकार बार-बार सिर्फ आश्वासन देती है, लेकिन बहाली की प्रक्रिया को पूरा नही कर रही है. वे शिक्षा मंत्री से लेकर विभागीय अधिकारी से गुहार लगाये, लेकिन उनकी कोई बात नही सुनी गई. जिसके चलते उन्हें धरने पर बैठना पड़ा है. वे इस भीषण गर्मी में भी धरने पर बैठे हैं तो इसके जिम्मेदार शिक्षा मंत्री हैं, जो उनकी मांग को नहीं मान रहे हैं और अभी भी हाईस्कूल शिक्षक की बहाली नही कर रहे हैं.