बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना में STET उतीर्ण अभ्यर्थियों का धरना, बोले- 'हमें प्रदर्शन का शौक नहीं.. सरकार करे बहाली' - etv bharat news

बिहार में शिक्षक नियोजन (Bihar Teacher Niyojan) की मांग को लेकर एसटीईटी परीक्षा उत्तीर्ण अभ्यर्थियों ने पटना के गर्दनीबाग में धरना दिया. एसटीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों ने कहा 2019 में परीक्षा उत्तीर्ण किये थे, लेकिन आजतक उनकी बहाली नहीं हुई.

STET passed candidates protes
पटना में STET उतीर्ण अभ्यर्थियों ने दिया धरना

By

Published : Apr 18, 2022, 4:11 PM IST

पटना:राजधानी पटना में शिक्षक बहाली की मांग को लेकर 2019 में एसटीईटी परीक्षा उत्तीर्ण अभ्यर्थियों ने धरना दिया (STET Passed Candidates Protest) और सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. उन्होंने कहा कि सरकार एसटीईटी पास छात्रों के साथ दोहरा रवैया अपना रही है. प्रदर्शन कर रहे छात्रों का कहना है कि बिहार में शिक्षक का नियोजन चल रहा है, लेकिन हाईस्कूल शिक्षक की भर्ती नहीं हो रही है. जबकि उन लोगों ने 2019 में एसटीईटी प्रतियोगिता परीक्षा पास (STET Competitive Exam Passed) कर ली थी.

ये भी पढ़ें- शिक्षक नियोजन को लेकर STET उत्तीर्ण अभ्यर्थियों का धरना, बोले- 'शिक्षा मंत्री से नहीं संभल रहा विभाग'

शिक्षा मंत्री से लेकर विभागीय अधिकारी से गुहार: धरने में शामिल हुए अनिल कुमार का कहना है की सरकार बार-बार सिर्फ आश्वासन देती है, लेकिन बहाली की प्रक्रिया को पूरा नही कर रही है. वे शिक्षा मंत्री से लेकर विभागीय अधिकारी से गुहार लगाये, लेकिन उनकी कोई बात नही सुनी गई. जिसके चलते उन्हें धरने पर बैठना पड़ा है. वे इस भीषण गर्मी में भी धरने पर बैठे हैं तो इसके जिम्मेदार शिक्षा मंत्री हैं, जो उनकी मांग को नहीं मान रहे हैं और अभी भी हाईस्कूल शिक्षक की बहाली नही कर रहे हैं.

मांग नहीं मानने पर आंदोलन: नालंदा से धरने में शामिल होने आये राजीव कुमार का कहना है कि सरकार उनके साथ अन्याय कर रही है. 2019 में जो विज्ञापन निकाला गया था, उसको लेकर अभी तक कोई निर्णय नहीं लिया गया. इसके चलते वे धरना देने पर मजबूर हैं, शौक से धरना देने पटना नहीं आये हैं. सरकार को जल्द से जल्द उनकी बहाली करनी चाहिए. जिससे उन्हें आंदोलन करने पर मजबूर नहीं होना पड़े. अगर सरकार उनकी मांग नहीं मानती तो वे पूरे बिहार में बड़ा आंदोलन करेंगे.

ये भी पढ़ें-तारेगना रेलवे स्टेशन पर दैनिक यात्री संघ ने किया प्रदर्शन, फुट ओवरब्रिज और आरओबी बनाने की मांग

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details