बिहार

bihar

ETV Bharat / state

2019 में पास STET अभ्यर्थियों का BSEB के सामने प्रदर्शन- 'हर हाल में चाहिए सर्टिफिकेट और नियुक्ति' - STET Passed Teacher Candidates Protest

बिहार में 2019 में एसटीईटी पास अभ्यर्थियों ( Protest Of STET Pass Candidates In Patna) ने जमकर हंगामा किया. सैकड़ों की संख्या में आए इन अभयर्थियों ने बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB ) कार्यालय के गेट पर प्रदर्शन करते हुए जल्द सर्टिफिकेट जारी करने की मांग की है.

Protest Of STET Pass Candidates In Patna
Protest Of STET Pass Candidates In Patna

By

Published : Feb 14, 2022, 2:52 PM IST

पटना:एसटीईटी 2019 के क्वालिफाइड अभ्यर्थी ने क्वालिफाइड सर्टिफिकेट जारी करने की मांग को लेकर सोमवार को बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के गेट के बाहर जमकर प्रदर्शन (STET Candidates Protest At BSEB Gate In Patna) किया. सैकड़ों की तादाद में विभिन्न जिलों से एसटीईटी अभ्यर्थी प्रदर्शन (STET Passed Teacher Candidates Protest) में शामिल होने पहुंचे हुए थे. छात्रों का कहना था कि 12 मार्च को उन लोगों का रिजल्ट आ गया था और वह सभी क्वालिफाइड हैं. लेकिन क्वालिफाइड होने का उन लोगों के पास कोई सर्टिफिकेट नहीं है.

पढ़ें- बहाली को लेकर एसटीईटी उतीर्ण शिक्षक अभ्यर्थियों ने किया प्रदर्शन, पुलिस ने खदेड़ा

अभ्यर्थियों ने कहा कि सर्टिफिकेट नहीं होने की वजह से उन्हें प्राइवेट स्कूल में भी आसानी से नौकरी नहीं मिल रही है. क्वालिफाइड होने का वह लाभ नहीं ले पा रहे हैं. अपनी मांगों के लेकर अभ्यर्थियों के 5 सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल ने बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अधिकारियों से मुलाकात भी की. इस मुलाकात के दौरान अधिकारियों ने 1 महीने के अंदर सर्टिफिकेट जारी करने का मौखिक आश्वासन दिया.

सर्टिफिकेट जारी करने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं. अभ्यर्थी सुमित कुमार ने बताया कि वह दरभंगा से आए हुए हैं और 12 मार्च को जारी हुए रिजल्ट में वह क्वालिफाइड हैं. लेकिन बोर्ड की तरफ से अभी तक इसका कोई वर्चुअल सर्टिफिकेट भी नहीं जारी किया गया है. आज के समय में डिजिटल इंडिया और डिजिटल बिहार की बात की जा रही हैं, लेकिन उन लोगों का रिजल्ट निकले 1 साल हो गया है. अभी तक नेट पर भी ऑनलाइन सर्टिफिकेट जारी नहीं किया गया है.

"अगर ऑनलाइन भी सर्टिफिकेट जारी होता तो इतनी परेशानी नहीं होती थी. सभी अभ्यर्थी नेट से भी सॉफ्ट कॉपी निकालकर उसका यूज कर सकते थे. सर्टिफिकेट जारी करने की मांग को लेकर पहले भी कई बार प्रदर्शन कर चुके हैं. लेकिन बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की तरफ से कोई सुनवाई नहीं किया जा रहा है. हम लोगों का भविष्य अधर में लटका हुआ है."- सुमित कुमार, अभ्यर्थी

पढ़ें- निहत्थे प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज लोकतंत्र की हत्या, सरकार को सुननी चाहिए इनकी बात- उदय नारायण चौधरी

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अधिकारियों से मिलकर आने के बाद अभ्यर्थियों के प्रतिनिधि मंडल के सदस्य कुंदन कुमार ने बताया कि वह समिति के अधिकारियों से मिले और उनसे काफी अनुरोध किया कि उन लोगों का अविलंब क्वालिफाइड होने का सर्टिफिकेट जारी किया जाए. लेकिन बोर्ड के अधिकारियों ने कहा कि 1 महीने के अंदर उन लोगों का सर्टिफिकेट जारी कर दिया जाएगा. कुंदन कुमार ने बताया कि, परीक्षा समिति की तरफ से सर्टिफिकेट जारी करने के संबंध में कोई भी लिखित आश्वासन नहीं मिला है और मौखिक आश्वासन ही प्राप्त हुआ है.

"हम सभी सर्टिफिकेट अविलंब जारी करने की मांग को लेकर आगे की रणनीति पर सभी अभ्यर्थियों के साथ मिलकर चर्चा करेंगे. हमलोग परीक्षा समिति के रवैये से संतुष्ट नहीं हैं. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति अभ्यर्थियों के साथ काफी गलत कर रही है. लिखित में हमें कुछ नहीं मिला है. सिर्फ आश्वासन ही मिल रहा है. हमलोग बैठक के दौरान पैर पकड़े, हाथ भी जोड़ा. हमने कहा कि सर अब लेट मत कीजिए गरीब असहाय कब तक बर्दाश्त करेंगे. हमें अब हर हाल में सर्टिफिकेट चाहिए."- कुंदन कुमार, अभ्यर्थियों के प्रतिनिधि मंडल के सदस्य

प्रदर्शन कर रही सोनम कुमारी ने बताया कि, सर्टिफिकेट जारी करने की मांग को लेकर वह कई बार प्रदर्शन में शामिल हो चुकी हैं. लेकिन बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की तरफ से 1 साल होने के बाद भी अब तक क्वालिफाइड सर्टिफिकेट नहीं दिया गया है. नगर पालिका ऐड होने का वर्चुअल सर्टिफिकेट भी मिल जाता है तो प्राइवेट स्कूलों में भी नौकरी प्राप्त करना आसान हो जाएगा. लेकिन सर्टिफिकेट नहीं होने की वजह से काफी मुश्किलें हो रही हैं.

"शिक्षा मंत्री के तरफ से भी कोई सुनवाई नहीं हो रही है और युवाओं को रोजगार देने की बात झूठी साबित हो रही है क्योंकि, अगर सर्टिफिकेट मिल जाएगा तो हमें रोजगार मिलना आसान हो जाएगा. लेकिन सरकार के रवैये से लगता है कि सरकार यह चाहती नहीं कि हम सभी को रोजगार मिले."-सोनम कुमारी, अभ्यर्थी

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP


ABOUT THE AUTHOR

...view details