पटना: बचपन में आपने स्टैच्यू का खेल तो खेला होगा. जिसमें किसी को स्टैच्यू बोलने पर उस व्यक्ति को एक ही मुद्रा में खड़े रहना पड़ता था. अब इस खेल ने आर्ट का रूप धारण कर लिया है. यूरोप के देशों में इस आर्ट ने खूब प्रसिद्धी पाई है. अब यह आर्ट भारत में भी खूब फलने फूलने लगा है. इस आर्ट ने बिहार के कटिहार में रहने वाले एक युवक नयन कुमार राय (Statue Artist Nyan Kumar Rai) को काफी प्रभावित किया है. वह पिछले छह दिनों से गांधी मैदान के सभ्यता द्वार (Sabhyata Dwar at Patna) के नीचे एक ही मुद्रा में घंटों खड़ा रहकर परफॉर्म कर रहा है.
यह भी पढ़ें:रोहतास में आत्मरक्षा की ट्रेनिंग ले रहीं छात्राएं, कहा- 'मार्शल आर्ट सीखकर बढ़ रहा आत्मविश्वास'
यूट्यूब से सीखा आर्ट की बारीकियां:स्टैच्यू आर्टिस्ट नयन कुमार राय मूल रूप से कटिहार जिले का है. पिता किराना दुकान चलाकर घर का पालन पोषण करते है. आर्थिक रूप से कमजोर होने के कारण वह मात्र आठवीं तक ही पढ़ाई कर सका. नयन का कहना है कि उसने स्टैच्यू आर्ट की बारीकियां यूट्यूब पर गोल्डेन बॉयज के परफॉर्मेंस को देखकर सीखा है. इसके बाद वह घंटों एक ही मुद्रा में खड़े रहने की प्रैक्टिस करने लगा. जब लगा कि वे भी ऐसा कर सकता है तो नाम कमाने की चाहत मन में संजोए पटना पहुंच गया.
सुपर मार्केट में चल रही जॉब की ट्रेनिंग:नयन ने ईटीवी से एक्सक्लूसिव बातचीत में बताया कि वह काम की तलाश में पटना बीते दिनों पहुंचे और यहां उन्होंने एक सुपर मार्केट में जॉब पकड़ा है. अभी वहां ट्रेनिंग चल रहा है लेकिन जब भी उन्हें छुट्टी मिलती है, वह स्टैच्यू आर्ट को परफॉर्म करता है. नयन ने बताया कि अभी उन्हें पटना आए हुए महज 10 दिन हो रहा है. उन्हें सुपरमार्केट में काम करने वाले एक साथी ने सलाह दिया कि अपने टैलेंट को दिखाना है तो सभ्यता द्वार के पास जाकर परफॉर्म करें.
स्टैच्यू आर्टिस्ट बनने की चाहत:नयन ने बताया कि उन्हें यूनिक स्टैच्यू आर्ट बहुत पसंद है और वह इसमें नाम कमाना चाहता है. उन्होंने बताया कि पिछले कुछ दिनों से ऑफिस में छुट्टी चल रही थी तो वह यहां प्रतिदिन आकर परफॉर्मेंस (Statue Artist Performing at Sabhyata Dwar) कर रहा है. वह एक ही पोजीशन में 1 घंटे तक बिना हिले डुले स्टैच्यू बन कर खड़ा रहता है. फिर 10 मिनट आराम करने के बाद दूसरी पोजीशन में 1 घंटे खड़ा रहता है. इस तरह दिन भर अलग-अलग पोजीशन में खड़ा रहकर लोगों का ध्यान आकर्षित करता है.