पटनाः बिहार पुलिस हाईटेक हो रही है. जिले के एसपी एक क्लिक से अपने क्षेत्र के सभी थानों की स्टेशन डायरी में क्या-क्या दर्ज है जान सकेंगे. इसके अलावा थाना का कौन सा अधिकारी कहां ड्यूटी कर रहा है, किस अपराधी को कब पकड़ कर थाने लाया गया, इन सभी सवालों का जवाब ऑनलाइन दिख सकेगा. एडीजी मुख्यालय जितेंद्र सिंह गंगवार ने सोमवार को प्रेस कांंफ्रेंस कर यह जानकारी दी.
कल से पटना में नई व्यवस्थाः जितेंद्र सिंह गंगवार ने बताया कि राज्य के सभी थानों में इसकी शुरुआत होगी. फिलहाल, कल यानी कि मंगलवार 5 दिसंबर से पटना के सभी जिलों में यह व्यवस्था शुरू कर दी जाएगी. राज्य के अन्य थानों में 15 दिसंबत तक यह व्यवस्था शुरू करा दी जाएगी. उन्होंने बताया कि एक जनवरी 2024 से थाने में फिजिकल स्टेशन डायरी नहीं रखी जाएगी.
"अब डिजिटल तरीके से स्टेशन डायरी ऑनलाइन रहेगी. फिजिकल स्टेशन डायरी को बंद कर दिया जाएगा. इसके काफी सारे फायदे होंगे. कौन से आवेदन कब थाने में आया, किस प्रकार की घटना हुई, कौन से अपराधी पकड़े गए साथ ही कौन से अधिकारी की कहां ड्यूटी लगी थी, इन तमाम चीजों की जानकारी डिजिटल तरीके से ऑनलाइन रहेगी."- जितेंद्र सिंह गंगवार, एडीजी पुलिस मुख्यालय