नई दिल्ली: सुशांत राजपूत के परिजनों के वकील विकास सिंह ने ईटीवी भारत से बात करते हुए सुशांत की मौत पर कई सवालिया निशान खड़े किए. उन्होंने कहा कि अब जो तथ्य निकलकर सामने आ रहे हैं, उससे लगता है कि सुशांत सिंह राजपूत ने सुसाइड नहीं किया बल्कि उनकी हत्या हुई है.
विकास सिंह ने कहा कि पिठानी डाउटफुल है. उसी ने कमरा खोला. उसका रोल संदेहास्पद है और अगर वो डाउटफुल है, तो सबकुछ है. उन्होंने कहा कि गर्दन में निशान और पीएम रिपोर्ट में मौत के समय का जिक्र नहीं होना. कई तरह के सवाल खड़े करते हैं. उन्होंने बॉडी की इंजरी और सुसाइड थ्योरी का हवाला देते हुए कहा कि निश्चित ही ये हत्या है.
दिल्ली से शशांक की रिपोर्ट संजय राउत के बयान ने बढ़ा दिया शक
विकास सिंह ने आगे कहा कि मेरा ये कहना गैर जिम्मेदाराना होगा कि इस केस में कोई नेता शामिल है. हां, ये जरूर है कि इसमें कोई बड़ा आदमी जरूर शामिल है. उन्होंने संजय राउत के बयान की निंदा करते हुए कहा कि इस तरह के बयानों से साफ स्पष्ट हो रहा है कि जरूर कुछ ना कुछ छिपाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि सीबीआई जल्द ही मुंबई पहुंचेगी और जांच करेगी.
'मुंबई पुलिस ने जांच नहीं की'
सुशांत फैमिली के वकील ने कहा कि मुंबई पुलिस ने केस की दिशा ही बदल दी. गलत दिशा में जांच की. उन्होंने असल मुद्दे पर जांच नहीं की. मुंबई पुलिस की जांच से मैं संतुष्ट नहीं हूं.
विकास सिंह ने कहा कि देशवासियों को कहना चाहता हूं कि थोड़ा धैर्य रखें, सुशांत और उनके परिजनों को न्याय जरूर मिलेगा. केके सिंह ने पटना में जैसे ही एफआईआर दर्ज करवायी. उसके बाद से जांच प्रक्रिया में तेजी आई है.