पटनाः दिल्ली विधानसभा चुनाव में जेडीयू और बीजेपी के बीच हुए तालमेल के बाद स्टार प्रचारकों को लेकर सवाल खड़े होने लगे हैं. इसे लेकर जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. उन्होंने कहा कि भविष्य को लेकर बीजेपी के साथ तालमेल किया गया है. पार्टी के लिए कौन समय दे सकता है, उसके आधार पर ही स्टार प्रचारकों की लिस्ट तैयार की गई है.
बीजेपी ने छोड़ी जेडीयू के लिए 2 सीट
पूरे देश की नजर दिल्ली विधानसभा चुनाव पर है. पहली बार बिहार से बाहर जेडीयू का बीजेपी के साथ गठबंधन हुआ है. बिहार में तो पिछले डेढ़ दशक से भी अधिक समय से जेडीयू का बीजेपी के साथ गठबंधन है. यहां सरकार भी चल रही है. लेकिन अब दिल्ली में भी बीजेपी ने 2 सीट जेडीयू के लिए छोड़ा है.
'भविष्य को लेकर किया गया यह गठबंधन'
जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने खास बातचीत में कहा कि यह गठबंधन भविष्य को लेकर किया गया है. नीतीश कुमार ने बिहार में जो काम किया है, उसका असर वहां भी दिखेगा. बीजेपी के साथ जेडीयू के तालमेल का असर दिल्ली में भी होगा. उन्होंने ये भी कहा कि सीएए, एनपीआर और एनआरसी से इसका कोई लेना देना नहीं है. इसको लेकर मुख्यमंत्री ने पहले ही सब कुछ साफ कर दिया है.