बिहार

bihar

ETV Bharat / state

ट्रिपल तलाक बिल पास होने पर जेडीयू की प्रतिक्रिया, कहा- पार्टी अपने स्टैंड पर कायम - Bihar news

वशिष्ठ नारायण सिंह ने कहा कि लोकसभा में जेडीयू वॉकआउट की थी और राज्यसभा में भी वॉकआउट की है. लोकसभा में पार्टी का स्टैंड जो था, वही राज्यसभा में भी रहा. लोकसभा और राज्यसभा दोनों जगहों पर पार्टी का अलग-अलग स्टैंड नहीं हो सकता.

वशिष्ठ नारायण सिंह

By

Published : Jul 30, 2019, 11:09 PM IST

नई दिल्ली/पटना:राज्यसभा में ट्रिपल तलाक बिल पास हो गया है. केंद्र सरकार की तरफ से आज के दिन को ऐतिहासिक बताया जा रहा है. ट्रिपल तलाक बिल पास होने पर जेडीयू ने कहा कि सरकार जब भी बिल लाती है तो उसे पास कराने की तैयारी भी करती है.

जदयू की प्रतिक्रिया
जदयू प्रदेश अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद वशिष्ठ नारायण सिंह ने कहा कि बिल पारित होने के बाद से आज के दिन को ऐतिहासिक बताने की जो प्रतिक्रिया आ रही है, वह स्वाभाविक है. क्योंकि सरकार ने बिल पेश किया था और बिल पास हो गया. उन्होंने कहा कि सरकार जब भी बिल लाती है तो उसे पास कराने की तैयारी भी करती है.

वशिष्ठ नारायण सिंह से खास बातचीत

पार्टी का नहीं हो सकता अलग-अलग स्टैंड
वहीं कुछ दलों ने यह भी आरोप लगाया है कि जेडीयू ने वॉकआउट कर बीजेपी की मदद की है. इस पर वशिष्ठ नारायण सिंह ने कहा कि लोकसभा में जेडीयू वॉकआउट की थी और राज्यसभा में भी वॉकआउट की है. लोकसभा में पार्टी का स्टैंड जो था, वही राज्यसभा में भी रहा. लोकसभा और राज्यसभा दोनों जगहों पर पार्टी का अलग-अलग स्टैंड नहीं हो सकता. मौजूदा ट्रिपल तलाक बिल से क्या समस्या थी इस बात को हम लोगों ने प्रमुखता से उठाया.

अब राष्ट्रपति के पास भेजा जाएगा बिल
बता दें कि राज्यसभा में ट्रिपल तलाक बिल के पक्ष में 99 वोट पड़े, जबकि विरोध में 84 वोट. जदयू, टीआरएस, एआईएडीएमके सहित कुछ दलों ने वोटिंग के दौरान राज्यसभा से वॉकआउट किया. जिसके कारण बिल पास कराने में सरकार को फायदा हुआ. अब इस बिल को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के पास भेजा जाएगा. उनकी मंजूरी के बाद यह एक कानून का रूप ले लेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details