बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नए साल में राज्य कार्यकारिणी की महत्वपूर्ण बैठक, पार्टी को बनाया जाएगा धारदार- वशिष्ट नारायण सिंह - Vashistha Narayan Singh State President JDU

10 जनवरी को जेडीयू के राज्य कार्यकारिणी की महत्वपूर्ण बैठक बुलाई गई है. इस बैठक में संगठन को लेकर कई महत्वपूर्ण फैसले हो सकते हैं. इस बैठक में पार्टी को कैसे धारदार बनाया जाए, इस पर फैसला होगा.

statement of vashisht narayan singh regarding party meeting on ten January
statement of vashisht narayan singh regarding party meeting on ten January

By

Published : Jan 1, 2021, 8:02 PM IST

पटना:नए साल के आगमन पर 10 जनवरी को जेडीयू के राज्य कार्यकारिणी की महत्वपूर्ण बैठक बुलाई गई है. इसमें पार्टी को कैसे धारदार बनाया जाए, इस पर फैसला होगा. वहीं, विधानसभा चुनाव में पार्टी की परफॉर्मेंस को लेकर भी चर्च की जाएगी. ताकि आगे से पार्टी को कभी भी इस तरह की स्थिति का सामना ना करना पड़े.

जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने नए साल पर प्रदेशवासियों को बधाई दी और कहा कि 10 जनवरी को होने वाली बैठक अहम है. इस बैठक में कई फैसले लिए जाएंगे. साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार ने कई स्तर पर अच्छे काम किए हैं. कोरोना काल में सरकार की ओर से किए गए काम को अवार्ड मिला है.

"नीतीश कुमार किसी तरह के दबाव में नहीं है. वो कभी दबाव में काम नहीं करते हैं. पिछले 15 सालों से सब ने देखा है. विपक्ष को मीडिया में बने रहने के लिए बयान देना पड़ता है. नीतीश कुमार ने बेहतर ढंग से पार्टी को चलाया है. यह एनडीए के लिए खुशी की बात है कि उनके नेतृत्व में एक बार फिर से सरकार बनी है."- वशिष्ठ नारायण सिंह, प्रदेश अध्यक्ष, जेडीयू

पेश है रिपोर्ट

नीतीश कुमार नहीं हुए हैं कमजोर
बिहार विधानसभा चुनाव में पर्टी की स्थिति से सीएम नीतीश कुमार कमजोर हुए हैं. इस सवाल के जबाव में वशिष्ठ नारायण सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार कमजोर नहीं हुए हैं. लेकिन पार्टी की जो स्थिति विधानसभा चुनाव में हुई है उसी को लेकर ये बैठक बुलाई गई है. इस बैठक में अच्छे से विचार-विमर्श किया जाएगा.

आरसीपी सिंह बने राष्ट्रीय अध्यक्ष
इसके अलावा उन्होंने कहा कि मंत्रिमंडल का विस्तार स्वाभाविक प्रक्रिया है. मंत्रिंडल तो काम कर ही रहा है. रही विस्तार की बात तो वो भी हो जाएगा. बता दें कि पिछले साल जेडीयू के राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक हुई थी. जिसमें पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के रुप में आरसीपी सिंह को जिम्मेदारी दी गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details