बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'सुशासन का नारा बेकार साबित हुआ, सरकार ने अपने दायित्वों का निर्वहन नहीं किया'

लोहिया की पुण्यतिथि पर आयोजित महागठबंधन के कार्यक्रम में उपेंद्र कुशवाहा ने सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार ने अपने दायित्वों का निर्वहन नहीं किया है.

उपेंद्र कुशवाहा, रालोसपा प्रमुख

By

Published : Oct 12, 2019, 4:19 PM IST

पटना: रासोलपा प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा ने जलजमाव और डेंगू को लेकर सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि सरकार ने बहुत दावे किये थे. लेकिन सच सामने है. वहीं, उन्होंने मुजफ्फरपुर में हुई चमकी की वजह से बच्चों की मौत को लेकर भी प्रतिक्रिया दी.

पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि जलजमाव की समस्या से पहले चमकी बुखारे से कई बच्चों की मौत हुई है. सरकार ने अपने दायित्वों का निर्वहन नहीं किया है. उन्होंने कहा कि सरकार की नाकामी साफ झलक रही है. राजनीतिक कार्यकर्ता की हत्या लगातार हो रही है. प्रदेश में मॉब लिंचिंग की घटनाएं भी ज्यादा बढ़ गई है. सुशासन का नारा बेकार साबित हो रहा है.

उपेंद्र कुशवाहा, रालोसपा प्रमुख

मनाई गई लोहिया की पुण्यतिथि...
कुशवाहा ने डॉ. राम मनोहर लोहिया की पुण्यतिथि के चलते आयोजित किए गए कार्यक्रम के दौरान ये बातें कही. बापू सभागार पटना में आयोजित कार्यक्रम में महागठबंधन के सभी घटक दल शामिल हुए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details