पटना:शिक्षकों और छात्र-छात्राओं के भविष्य को लेकर आरएलएसपी प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा ने एक बार फिर से नीतीश कुमार पर हमला बोला है. कुशवाहा ने कहा कि शिक्षक पात्रता परीक्षा में कई तरह की शर्तें लगाई जा रही हैं. इसके चलते कई छात्र इस परीक्षा से वंचित रह जा रहे हैं. इसके लिए मैंने राज्यपाल फागू चौहान से मिलने का समय मांगा है. जल्द ही पार्टी का डेलीगेशन राज्यपाल से मिलेगा.
पूर्व केंद्रीय मंत्री कुशवाहा ने कहा कि बिहार में सरकार लाखों छात्र-छात्राओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है. जो गलत है. ऐसी शर्तें लागू की जा रही हैं, जिससे वर्षों से मेहनत कर शिक्षक बनने का सपना संजोए छात्र परीक्षा से वंचित रह जाएंगे. पार्टी इन छात्रों के लिए आवाज उठाएगी.
रालोसपा प्रमुख उपेद्र कुशवाहा 'बिहार में शिक्षकों की कमी'
रालोसपा प्रमुख ने कहा कि बिहार में शिक्षकों की भारी कमी है. एक रोड को बनाने के लिए इंजीनियर की बहाली में देरी की जा सकती है. लेकिन शिक्षकों की बहाली नहीं. उन्होंने नियोजित शिक्षकों के सामान काम-सामान वेतन के मुद्दे पर भी सरकार को घेरा है. कुशवाहा का कहना है कि सरकार सामान काम के बदले सामान वेतन दे तभी बिहार की शिक्षा व्यवस्था मे गुणवत्ता आएगी.
एसटीईटी पात्रता परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों ने विषयों के चयन को लेकर आपत्ति जताई है. अभ्यर्थियों का कहना है कि अगर सरकार इन शर्तों के तहत परीक्षा का आयोजन कराती है, तो इसे हजारों अभ्यर्थी बहाली प्रक्रिया से बाहर हो जाएंगे. इसको लेकर उपेंद्र कुशवाहा ने नीतीश सरकार पर निशाना साधा है.