बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बोले तेजस्वी- ट्रांसफर/पोस्टिंग के खेल में डूब गया पटना, RJD में टूट की अटकलों पर कही ये बात - water logging in patna

आरजेडी में टूट की खबरों के सवाल पर तेजस्वी यादव ने कुछ भी बोलना मुनासिब न समझा. उन्होंने सिर्फ इतना कहा कि हम अपना काम करते रहेंगे.

तेजस्वी यादव
तेजस्वी यादव

By

Published : Jul 4, 2020, 7:34 PM IST

पटना:नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने पार्टी में टूट के सवाल पर सीधा जवाब न देते हुए कहा कि आप बात करते रहिए, हम अपना काम करते रहेंगे. राजद के महिला प्रकोष्ठ की बैठक में भाग लेने के लिए पहुंचे तेजस्वी ने पटना में जलजमाव को लेकर सरकार पर निशाना साधा. तेजस्वी ने एक ट्रांसफर पर घोटाले का आरोप लगाया.

तेजस्वी यादव ने कहा कि पटना में दो घंटे की बारिश से मंत्रियों का आवास डूब रहा है. भ्रष्टाचार के खेल की वजह से पटना डूब रहा है. उन्होंने कहा कि 15 साल में 55 घोटाले हुए हैं, जिसकी वजह से पटना डूब रहा है. तेजस्वी ने कहा कि बिहार में एक और नया घोटाला सामने आ रहा है. उन्होंने कहा बिहारभर में ट्रांसफर घोटाला हो रहा है. काबिल अफसरों का तबादला नहीं होता है. तेजस्वी ने कहा कि परफॉर्मेंस के आधार पर तबादले न होने की वजह से पटना डूब रहा है.

पटना से अमित वर्मा की रिपोर्ट

नीतीश कुमार भ्रष्टाचार में आकंठ डूबे हुए हैं. भ्रष्टाचार की वजह से ही योग्य अधिकारियों को हटाकर अधिकारियों को लाया गया और यही वजह है कि पटना डूब रहा है.-तेजस्वी यादव, नेता प्रतिपक्ष

यह भी पढ़ें:नीतीश कुमार, सुशील मोदी समेत कई अधिकारियों ने कराया कोरोना टेस्ट

क्यों नहीं दिया जवाब?
राष्ट्रीय जनता दल में महिला प्रकोष्ठ की बैठक में शामिल होने आए तेजस्वी यादव कहीं ना कहीं पार्टी में टूट की खबरों से चिंतित दिखे. उनकी बातों से यह साफ लग रहा था कि वह इस बात को लेकर खासे नाराज हैं. यही वजह है कि उन्होंने सिर्फ छोटा सा जवाब दिया और निकल गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details