बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जल जमाव पर बोले तेजस्वी- पटना में भ्रष्टाचारी आपदा, स्मार्ट सिटी का गायब है नक्शा - bihar flood

जरा सी बारिश में पटना के कई इलाकों में जलजमाव हो गया है. इसको लेकर तेजस्वी यादव ने बिहार सरकार से ब्लू प्रिंट की मांग की है.

तेजस्वी यादव
तेजस्वी यादव

By

Published : Jun 19, 2020, 4:54 PM IST

पटना:पटना में जलजमाव को लेकर तेजस्वी यादव ने सरकार से ब्लू प्रिंट की मांग की है. नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि जरा सी बारिश में बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो जाती है. पिछले साल की आपदा के बाद बिहार सरकार ने क्या कुछ कदम उठाये उसके बारे में बताएं.

तेजस्वी यादव ने कहा कि पटना ही नहीं प्रदेश के कई हेडक्वाटर्स में फ्लड जैसी स्थिति जरा सी बारिश में बन जाती है. उन्होंने कहा कि पिछली बार के हालातों को देखते हुए सरकार ने क्या कुछ ठोस एक्शन प्लान तैयार किया है. यह बिहार सरकार बताए.

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव

गायब है ड्रेनेज का नख्शा- तेजस्वी
तेजस्वी ने कहा कि पटना जैसे शहर में ड्रेनेज का नक्शा तक गायब है. संप हाउस की मरम्मती सही से नहीं हो पाई है. बाढ़ की स्थिति को देखते हुए सीएम नीतीश कुमार को सभी का जायजा लेना चाहिए. उन्हें बताना चाहिए कि बाढ़ की स्थिति से निपटने के लिए क्या कदम उठा रहे हैं.

हम निकले हैं, सीएम नीतीश भी निकलें
तेजस्वी यादव ने कहा कि मैं तमाम जगह जाकर जलजमाव की स्थिति के बारे में ताजा हालातों को जान रहा हूं. लेकिन सीएम नीतीश कुमार को भी इन परिस्थितियों के बारे में जानना चाहिए. उन्होंने कहा कि मेरा स्पष्ट मानना है कि यहा प्राकृतिक आपदा से ज्यादा भ्रष्टाचारी आपदा है. स्मार्ट सिटी पटना के हालात ऐसे हैं. इसी बात से अंदाजा लगाया जा सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details