बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बोले तेजस्वी- चौकीदार नहीं कर रहा चौकीदारी, भाई-भाई को लड़ाने की हो रही कोशिशें - politics of bihar

लोकसभा को लेकर नेता चुनावी मैदान में हैं और आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी शुरू है. सूबे के दो जिलों में मंगलवार को आयोजित पीएम मोदी की चुनावी साभाओं पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने हमला बोला.

tejashwi yadav

By

Published : Apr 2, 2019, 7:04 PM IST

पटना: पीएम मोदी की जमुई और गया की चुनावी सभाओं पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने हमला बोलते हुए कहा कि चौकीदार सही से काम नहीं कर रहा. सिर्फ भाई भाई में लड़ाने की कोशिश कर रहा है.

लोकसभा को लेकर नेता चुनावी मैदान में हैं और आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी शुरू है. सूबे के दो जिलों में मंगलवार को आयोजित पीएम मोदी की चुनावी साभाओं पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने हमला बोला. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की नीति अच्छी नहीं है. उनके पास अभी तक कोई ठोस मुद्दा भी नहीं है.

तेजस्वी यादव, नेता प्रतिपक्ष

गया में कुछ हुआ ही नहीं
तेजस्वी ने पीएम के पिछले बयान पर तंज कसते हुए कहा कि 2015 के विधानसभा चुनाव में प्रधानमंत्री ने कहा था कि बिहार के गया में ज्यादा लोग आएंगे, टूरिज्म बढ़ेगा. बिहार में ताजमहल से ज्यादा लोग गया महाबोधी टेंपल देखने आएंगे. लेकिन अभी तक तो कुछ हुआ ही नहीं.

विशेष पैकेज नहीं मिला
तेजस्वी ने आगे कहा कि उन्होंने बिहार की जनता से विशेष पैकेज देने की घोषणा की थी. लेकिन अब उस घोषणा का क्या हुआ केंद्र और राज्य में एक ही पार्टी की सरकार है नीतीश कुमार मुख्यमंत्री हैं वह बताएं कि आखिर विशेष पैकेज अभी तक मिला कि नहीं.

चौकीदार जवाब दें
आरजेडी नेता तेजस्वी यादव यहीं नहीं रुके, उन्होंने आगे कहा कि चौकीदार ने सही से चौकीदारी नहीं की है. इसलिए जनता उनको जवाब देगी. क्योंकि जनता थानेदार है. तेज प्रताप यादव के पार्टी विरोधी तेवर पर तेजस्वी यादव बचते नजर आए. तेजस्वी यादव ने कहा पार्टी में किसी तरह का कोई समस्या नहीं है. घर का मैटर है. घर में बैठकर हम सुलझा लेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details