बिहार

bihar

'CM नीतीश कुमार हमेशा मुझे कहा करते थे, RSS के लोग बहुत खतरनाक हैं'

By

Published : Jan 13, 2020, 11:55 AM IST

Updated : Jan 13, 2020, 12:32 PM IST

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने जातीय जनगणना पर विशेष सत्र बुलाने की मांग की है. एससी/एसटी आरक्षण पर तेजस्वी यादव ने कहा 10 साल की जगह 20 साल के लिए व्यवस्था होनी चाहिए.

तेजस्वी यादव
तेजस्वी यादव

पटना: बिहार विधानसभा का विशेष सत्र आज बुलाया गया है. 126 वां संविधान संशोधन पास कराने को लेकर ये सत्र बुलाया गया. सत्र के पहले समीक्षा बैठक की गई. इस समीक्षा बैठक में शामिल होने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव भी पहुंचे. यहां चर्चा के दौरान उन्होंने राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा है.

राजद सुप्रीमो लालू यादव के छोटे बेटे और पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार हमेशा मुझसे कहा करते थे कि आरएसएस के लोग बहुत खतरनाक हैं. लेकिन अब वो आरएसएस के साथ हैं.

क्या बोले तेजस्वी

  • नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव कर रहे हैं चर्चा
  • SC/ST आरक्षण का तेजस्वी ने किया समर्थन
  • 'जातीय जनगणना पर बुलाई जाए विशेष सत्र'
  • नागरिकता संसोधन कानून पर तेजस्वी का निशाना
  • 'हमें अब अपने नागरिक होने का सबूत देना होगा'
  • 'NRC- NPR को बिहार में लागू नहीं होने देंगे'
  • 'इस मामले पर सीएम किसका समर्थन करेंगे'
  • 'सीएम का इस पर स्पष्ट वक्तव्य होना चाहिए'
  • 'बिहार और केंद्र सरकार के मंत्री के बयान में अंतर'
  • 'जेडीयू में भी NRC- NPR को लेकर गतिरोध'

उठायी पुरानी मांग
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने जातीय जनगणना पर विशेष सत्र बुलाने की मांग की है. एससी/एसटी आरक्षण पर तेजस्वी यादव ने कहा 10 साल की जगह 20 साल के लिए व्यवस्था होनी चाहिए. तेजस्वी यादव ने कहा एनपीआर एनआरसी का पहला स्टेप है. अगर यह लागू हो गया, तो हम लोगों को भी सबूत देना होगा.

दो दिन और बढ़े विशेष सत्र: आरजेडी
आरजेडी के नेता आलोक मेहता ने सत्र को 2 दिन और बढ़ाने की मांग की है. वहीं, आलोक मेहता का कहना है कि एनपीआर पर भी सदन के अंदर वोटिंग करायी जाए.

Last Updated : Jan 13, 2020, 12:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details