बिहार

bihar

ETV Bharat / state

तेजस्वी ने अनंत सिंह की पत्नी नीलम देवी के लिए किया प्रचार, कहा- अब मोदी-नीतीश का DNA मैच हो गया - bihar news

तेजस्वी ने नीलम देवी के लिए जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी का चाय बेचने को झूठा बताया. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी की एक भी फोटो चाय बेचते समय की हो तो दिखाइए.

statement-of-tejashwi-yadav-on-nda-and-pm-modi

By

Published : Apr 26, 2019, 9:17 AM IST

मुंगेर: बिहार में चौथे चरण के तहत 29 अप्रैल को मुंगेर में भी मतदान होना है. इसके चलते रैलियों और चुनावी सभाओं का आयोजन किया जा रहा है. वहीं, महागठबंधन की ओर से कांग्रेस प्रत्याशी अनंत सिंह की पत्नी नीलम देवी ने एक चुनावी सभा का आयोजन किया. इस सभा को संबोधित करने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव भी पहुंचे. जनता को संबोधित करते हुए तेजस्वी ने पीएम मोदी से लेकर सीएम नीतीश पर जमकर हमला बोला.

मुंगेर के सदर प्रखंड स्थित चरवाहा मैदान में तेजस्वी यादव ने महागठबंधन के समर्थित मुंगेर लोकसभा से कांग्रेस उम्मीदवार नीलम देवी के पक्ष में चुनावी जनसभा को संबोधित करने नौवागढ़ी पहुंचे. तेजस्वी यादव ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि ये लोकसभा चुनाव गरीबों और अमीरों के बीच एक बड़ी लड़ाई है. जिसकी जितनी संख्या भारी, उसकी उतनी ही होगी हिस्सेदारी. तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि यह पलटू चाचा किसी के नहीं हो सकते. सृजन घोटाला में संलिप्त होने के कारण बचने के लिए बीजेपी की गोद में जाकर बैठ गए. इसके पहले नरेंद्र मोदी ने नीतीश चाचा के डीएनए पर सवाल उठाए थे. लगता है अब पलटू चाचा का डीएनए मैच हो गया है.

तेजस्वी यादव का बयान

पीएम मोदी पर हमला
वहीं, पीएम नरेंद्र मोदी पर कटाक्ष करते हुए तेजस्वी ने कहा कि बताइए मोदी जी का चाय बेचते हुए एक भी फोटो है और अब मोदी जी अपने आप को चौकीदार बता रहे हैं. यह चौकीदार चोर है. मोदी जी अगर आप चौकीदार हैं, तो देश और बिहार की जनता थानेदार है. देश का पैसा लेकर भागने वाले ललित मोदी, नीरव मोदी और मेहुल चौकसी को चौकीदार ने अब तक नहीं पकड़ा है. इससे साफ जाहिर है कि इसमें अपने आप को चौकीदार कहने वाला नरेंद्र मोदी भी चोर है.

कांटे की टक्कर
योग नगरी मुंगेर में राज्य सरकार के मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह और मोकामा विधायक अनंत सिंह की पत्नी नीलम देवी के बीच सीधा मुकाबला है. ऐसा साफ तौर पर दिखाई दे रहा है. एनडीए उम्मीदवार ललन सिंह जदयू के टिकट से मैदान में हैं, तो वहीं महागठबंधन से नीलम देवी कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में यहां से चुनाव लड़ रही हैं. लोकतंत्र के इस त्योहार में मुद्दों के साथ-साथ जातिय समीकरण के आधार पर वोटों के ध्रुवीकरण की पुरजोर कोशिश की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details