पटनाः तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि बिहार में बढ़ता अपराध अब नीतीश कुमार से नहीं संभल रहा. सूबे में जिस तरह से लगातार अपराध बढ़ रहा है वह अत्यंत चिंता का विषय है.
नीतीश कुमार से अब नहीं संभल रहा बिहार- तेजस्वी यादव - बिहार में अपराध पर तेजस्वी का बयान
तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार में जिस तरह से लगातार अपराध बढ़ रहा है उस पर सरकार कोई कार्रवाई नहीं कर रही है. नीतीश कुमार सिर्फ हरियाली यात्रा कर रहे हैं.
मुख्यमंत्री पर साधा निशाना
नेता प्रतिपक्ष ने बिहार में बढ़ते अपराध को लेकर मुख्यमंत्री पर निशाना साधा और कहा कि अब नीतीश कुमार से बिहार नहीं संभल रहा. बिहार में जिस तरह से लगातार अपराध बढ़ रहा है उस पर सरकार कोई कार्रवाई नहीं कर रही है. नीतीश कुमार सिर्फ हरियाली यात्रा कर रहे हैं. एक के बाद एक दुष्कर्म की घटनाएं सामने आ रही हैं. अपराधी बेलगाम हो चुके हैं. तेजस्वी यादव ने दिल्ली के अनाज मंडी में अग्निकांड और इसमें मजदूरों की मौत पर गहरा अफसोस जताया है.
'नीतीश कुमार साफ करें अपना स्टैंड'
वहीं, राजद के पूर्व सांसद जयप्रकाश नारायण यादव ने भी नागरिकता संशोधन बिल को लेकर कहा है कि हम शुरू से इसके विरोध में थे और आज भी इस बिल के विरोध में ही हैं. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार को नागरिकता संशोधन बिल पर अपना स्टैंड साफ करना चाहिए. पूर्व सांसद ने एक बार फिर लालू यादव की पुरानी बातों को दोहराते हुए कहा कि मर जाएंगे मिट जाएंगे लेकिन बीजेपी के सामने घुटने नहीं टेकेगें.