बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'शारीरिक और मानसिक रूप से थक चुके हैं नीतीश कुमार, इसलिए रोजगार देने को लेकर कर रहे बहाना' - bihar mahasamar 2020

तेजस्वी यादव ने कहा कि नीति आयोग की रिपोर्ट के अनुसार 500 करोड़ से ज्यादा रुपये सरकार ने विज्ञापन के माध्यम से खर्च किए हैं. निश्चित तौर पर इन सब फिजूलखर्चियों को बंदकर कहीं ना कहीं बिहार में रोजगार पैदा किया जा सकता है.

तेजस्वी यादव
तेजस्वी यादव

By

Published : Oct 21, 2020, 12:27 PM IST

पटनाः बुधवार को चुनावी दौरे पर निकलने से पहले नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा है कि मुख्यमंत्री शारीरिक और मानसिक रूप से पूरी तरह से थक गए हैं. इसीलिए बिहार में रोजगार को लेकर वो तरह-तरह की बातें करते हैं. रोजगार को लेकर जो बातें वो कर रहे हैं वह बिल्कुल हास्यास्पद है.

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार में सारे चार लाख से ज्यादा पद रिक्त हैं. हम उसे भरने की बात करते हैं, साथ ही इनके शासनकाल में जिस तरह से घोटाले हुए उसमें हजारों करोड़ों रुपया आम जनता का डूब गया. लेकिन भ्रष्टाचार को रोकने में नीतीश सरकार विफल साबित हुई है.

500 करोड़ से ज्यादा रुपये विज्ञापन पर खर्च
तेजस्वी ने कहा कि नीति आयोग की रिपोर्ट के अनुसार 500 करोड़ से ज्यादा रुपये सरकार ने विज्ञापन के माध्यम से खर्च किए हैं. निश्चित तौर पर इन सब की अगर बात करें तो इन्हें जोड़ कर कहीं ना कहीं बिहार में रोजगार पैदा किया जा सकता है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

'भ्रष्टाचार को रोकने में नीतीश सरकार विफल रही'
हम उसे भरने की बात करते हैं. साथ ही इनके शासनकाल में जिस तरह से घोटाले हुए उसमें हजारों करोड़ों पर आम जनता का डूब गया लेकिन भ्रष्टाचार को रोकने में नीतीश सरकार विफल साबित हुई है उन्होंने कहा कि नीति आयोग की रिपोर्ट के अनुसार 500 करोड़ से ज्यादा रुपये सरकार ने विज्ञापन के माध्यम से खर्च किए हैं. निश्चित तौर पर इन सब की अगर बात करें तो इन सबको जोड़ कर कहीं ना कहीं बिहार में रोजगार पैदा किया जा सकता है.

ये भी पढ़ेंःलखीसराय पहुंची पुष्पम प्रिया चौधरी, कहा- सरकार बनीं तो बिहार को बनाऊंगी रोल मॉडल राज्य

'फिजूलखर्ची बंद की जाएगी तो रोजगार सृजन हो सकता है'
तेजस्वी यादव ने साफ-साफ कहा कि बिहार के युवाओं को रोजगार की जरूरत है. जो हम बातें कर रहे हैं वह बात सत्य ही नहीं है निश्चित तौर पर अगर बिहार में भ्रष्टाचार को रोका जाएगा फिजूलखर्ची बंद की जाएगी तो रोजगार सृजन हो सकता है. उन्होंने कहा कि 15 साल जो लोग यहां से शासन कर रहे हैं, आज वह जिस तरह रोजगार को लेकर बिल्कुल हास्यास्पद बातें कर रहे हैं. हमारी सरकार जब आएगी तो निश्चित तौर पर जितने रोजगार देने का वायदा हमने किया है, उसे पूरा करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details