पटना: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश के बयान पर पलटवार करते हुए बिहार की स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर निशाना साधा है. उन्होंने नीति आयोग की रिपोर्ट दिखा सरकार से सवाल किया है. तेजस्वी ने कहा कि नीति आयोग की रिपोर्ट के अनुसार स्वास्थ्य सूचकांक में बिहार खराब स्वास्थ्य के मामले में देश में दूसरे नम्बर पर है.
नीतीश सरकार पर निशाना साधते हुए तेजस्वी ने कहा कि सरकार की लापरवाही से चमकी बुखार के कारण बिहार में जून-जुलाई में 500 बच्चों की मौत हुई. बीते तीन दिनों में फिर इस बुखार से 8 बच्चों की मौत हो चुकी है. सरकार सोई हुई है और स्वास्थ्य मंत्री आदतन अपनी ज़िम्मेवारी समझते ही नहीं.
सभी योजनाओं का हाल बुरा- तेजस्वी
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि CAG रिपोर्ट के अनुसार बिहार की स्वास्थ्य नीति बदतर और कुप्रबंधन चरम पर है. पूरा बजट ख़र्च नहीं होता, जो व्यय होता है वह कहां होता है. इसकी कोई पारदर्शिता नहीं. सभी योजनाओं का बुरा हाल है.
'विज्ञापनों के जरिए चमका रहे हैं चेहरा'
वहीं, तेजस्वी ने कहा कि15 वर्षों से जुगाड़ टेक्नॉलोजी से मुख्यमंत्री बने नीतीश कुमार काम नहीं विज्ञापन के सहारे चेहरा चमकाने में व्यस्त है. मैं माननीय मुख्यमंत्री से कहना चाहता हूं कि दूसरों को गाली देकर और दिलवाकर आप अपनी ज़िम्मेदारियों की इतिश्री नहीं कर सकते. आप विगत 15 वर्षों से मुख्यमंत्री हैं, बताएं कि बिहार की बदहाल शिक्षा और स्वास्थ्य व्यवस्था का ज़िम्मेवार कौन है?
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव फिर, क्यों बनाया मुझे डिप्टी सीएम- तेजस्वी
तेजस्वी ने कहा कि मुख्यमंत्री कहते हैं कि मुझे कुछ नहीं आता? ठीक है चाचा, कुछ नहीं आता फिर क्यों मुझे उपमुख्यमंत्री बनाया? मेरे विभागीय कार्यों को देखकर क्यों बेचैनी होने लगी थी? आपको नेता प्रतिपक्ष के प्रति ऐसी अशोभनीय टिप्पणी करने में मानसिक सुख प्राप्त होता है तो कृपया आप ऐसा प्रतिदिन करिए. हमें गाली देने से अगर युवाओं को रोज़गार मिलता है. शिक्षा, स्वास्थ्य और क़ानून व्यवस्था बेहतर होती है तो गाली दीजिए. कितने दिन किराए के लोगों से गाली दिलवाते रहियेगा?
सीएजी रिपोर्ट दिखाते तेजस्वी सीएम नीतीश को दी चुनौती
पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी ने कहा कि मैं नेता प्रतिपक्ष हूं और आप मुख्यमंत्री. अगर आपके कुप्रबंधन, सरकारी लूट और नाकामियों को जनता के सामने रखना आपको मेरी अज्ञानता लगती है तो यह आपका अज्ञान है. ससम्मान और निवेदन के साथ कहता हूं, जितनी मेरी उम्र है उससे ज़्यादा आपका अनुभव है फिर भी आपकी पसंद के किसी भी चुनिंदा विषय पर आपको खुली बहस की विनम्र चुनौती देता हूं.
प्रतिक्रिया देते तेजस्वी यादव मैंने कुर्सी से सौदा करना नहीं सीखा- तेजस्वी
तेजस्वी ने कहा कि माफ़ करिएगा चाचा जी, मेरी उम्र भले ही कम हो लेकिन आपकी तरह मैंने नीति, सिद्धांत और विचार का कुर्सी के लिए सौदा करना नहीं सीखा. आप 15 साल से सत्ता में हैं फिर भी आप में अकेले चुनाव लड़ने का माद्दा नहीं है. आप विचार कीजिए आपको सदैव बैसाखी की ज़रूरत क्यों होती है. कृपया इस पर जनता का ज्ञानवर्धन कीजिए.