पटना: ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव से जब पूछा गया कि आखिर 30 सालों में बिहार से पलायन क्यों नहीं रुका. इसपर तेजस्वी यादव ने अपना जवाब देते हुए कहा कि 15 साल के कार्यकाल की बात करें, तो उस समय मैं सरकार में नहीं था. हां गलती हुई थी, उसकी सजा जनता ने हमें दी. हम विपक्ष में बैठे.
तेजस्वी यादव ने कहा कि 15 साल के हमारे कार्यकाल में हमारी पार्टी की सरकार थी. हमसे गलती हुई. उन्हें स्वीकार करना चाहिए. उसकी सजा हमें मिली, जनता ने 15 साल हमें विपक्ष में बैठाया. तेजस्वी ने कहा कि हमारी 15 साल की सरकार में डबल इंजन सरकार नहीं रही. उन्होंने कहा हमारी पार्टी जब सरकार में थी, तो केंद्र में बीजेपी सरकार रही. जब यूपीए सरकार आई, तो लालू यादव जी ने कारखाने दिए. रेलवे कारखाने लगाए गए.