पटना: बिहार में लगभग 30 सालों बाद हो रही कांग्रेस की रैली को लेकर पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा है. कांग्रेस के तमाम सहयोगी दल के नेता रैली के गवाह बनें. इस दौरान नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मंच से केंद्र और राज्य सरकार पर निशाना साधा और कांग्रेस से सहयोगी दलों को साथ लेकर चलने की अपील की.
तेजस्वी ने केंद्र सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि मोदी जी ने 2014 गंजों को कंघी बेचने का काम किया. उन्होंने आरोप लगाया कि बिहार के साथ पीएम मोदी ने धोखा किया, और कोई वादा पूरा नहीं किया. मोदी झूठ बोलने की फैक्ट्री और आरएसएस इसकी रिटेलर है.