पटना:जेपी एयरपोर्ट पहुंचेनेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने चेतावनी देते हुए कहा कि लालू यादव के इलाज में कोताही बरती जा रही है. उनसे मिलने नहीं दिया जा रहा है. अगर जनता सड़क पर उतरती है, तो सरकार बाप-बाप करेगी. उस समय मुझसे कुछ ना कहा जाए.
तेजस्वी की चेतावनी- लालू के इलाज में और शैतानी की तो जनता सिखाएगी सबक
तेजस्वी ने कहा कि आदमी बीमार है और ऐसे में उनका इलाज ना किया जाए तो यह मानसिकता समझ में आती है हम बेवकूफ नहीं है.
शनिवार को पूर्व सीएम राबड़ी देवी ने एक वीडियो जारी करते हुए केंद्र और राज्य सरकार पर निशाना साधा था. आज अपनी मां की बात को दोहराते हुए लालू के छोटे बेटे तेजस्वी यादव ने भी कहा कि ये सब साजिश नहीं तो क्या है. पिता की खराब तबीयत का हवाला देते हुए तेजस्वी ने कहा कि डॉक्टर बता रहे हैं कि उन्हें अच्छे इलाज के लिए एक कमरे से दूसरे कमरे में शिफ्ट नहीं किया जा रहा है. पिता को फंसाने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी, सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम सुशील मोदी को दोषी ठहराया.
ना करें शैतानी
- तेजस्वी यादव ने कहा लालू जी को जान से मारने की है साजिश
- उनके इलाज में बढ़ती जा रही है कोताही
- तेजस्वी यादव ने दी चेतावनी
- बोले-इस साजिश में थोड़ी सी भी शैतानी और होगी, तो जनता सड़कों पर उतरेगी
- इसके बाद फिर यह लोग बाप-बाप कहते फिरेंगे, तो हमको मत कहिएगा
- तेजस्वी यादव ने सवालिया लहजे में कहा कि नियम कायदा भी कोई चीज होती है कि नहीं?
- किसी ने पूछा है कि किन कारणों से लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति बिगड़ सकती है?
- तीन आदमी लालू जी से मिलेंगे तो लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति बिगड़ जाएगी क्या?
- तेजस्वी यादव ने कहा कि इतने सालों से लोग जाते रहे, मिलते रहे, तो कुछ नहीं हुआ.
- आज लालू जी को एक रूम से दूसरे रूम में नहीं ले जाया जा रहा है ताकि उनका टेस्ट हो सके.
- लालू जी के इलाज में लापरवाही बरती जा रही है.
- तेजस्वी ने कहा कि आदमी बीमार है और ऐसे में उनका इलाज ना किया जाए तो यह मानसिकता समझ में आती है हम बेवकूफ नहीं है.