पटना: 'बिहार समेत पूरे देश में बेरोजगारी चरम पर है. हर साल नौकरियां खत्म हो रही हैं.' यह कहना है बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव का. तेजस्वी यादव बहुत जल्द'बेरोजगारी हटाओ यात्रा'पर निकलने वाले हैं. यात्रा में हो रही देरी पर उन्होंने सिर्फ इतना कहा है कि बहुत जल्द इसका शेड्यूल जारी किया जाएगा.
तेजस्वी जल्द करेंगे अपनी यात्रा का शेड्यूल जारी, बोले- बेरोजगारी का केंद्र बन गया बिहार - politics of bihar
तेजस्वी ने कहा कि प्रदेश में बेरोजगारी चरम सीमा पर है. इसकी जागरूकता को लेकर वो जल्द ही बेरोजगारी हटाओ यात्रा पर निकलने वाले हैं.
पत्रकारों से मुखातिब हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि हर साल लाखों की संख्या में लोग बेरोजगार होते जा रहे हैं. जितनी नौकरियां थी, वो भी खत्म हो रही हैं. चपरासी पद के लिए इंजीनियर और एमबीए वाले अभ्यर्थी अप्लाई कर रहे हैं. ऐसे में यह समझना मुश्किल नहीं कि देश में क्या स्थिति है. देश में और खासकर बिहार में रोजगार की बहुत कमी है. यही वजह है कि तेजस्वी लोगों को जागरूक करने के लिए बेरोजगारी हटाओ यात्रा पर निकलने वाले हैं. उन्होंने कहा कि बहुत जल्द इसका शेड्यूल जारी किया जाएगा.
- इससे पहले तेजस्वी ने कहा कि हाल ही में पुलिस भर्ती परीक्षा में जिस तरह से अभ्यर्थियों की भीड़ रेलवे स्टेशन पर देखी गई, उससे साफ होता है कि बेरोजगारी का केंद्र बिहार है. यहां सबसे ज्यादा बेरोजगारी है.
बजट सत्र से पहले या बाद में होगी यात्रा?
पिछले दिनों कर्पूरी ठाकुर जयंती के मौके पर तेजस्वी ने घोषणा की थी कि वह फरवरी में बेरोजगारी हटाओ यात्रा पर निकलेंगे. इसी महीने 24 फरवरी से बिहार विधानमंडल का बजट सत्र शुरू हो रहा है. लेकिन अब तक तेजस्वी ने अपनी यात्रा का शेड्यूल जारी नहीं किया है.