पटना: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव अपने तमाम विधायकों और विधान पार्षदों के साथ शुक्रवार को गोपालगंज के लिए रवाना होंगे. तिहरे हत्याकांड मामले में आरोपी जदयू विधायक पप्पू पांडेय की गिरफ्तारी को लेकर तेजस्वी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलने जा रहे हैं. वहीं, पार्टी कार्यालय पहुंचे तेजस्वी के साथ तेज प्रताप यादव भी दिखाई दिये.
तेज प्रताप यादव ने मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि जरूर गोपालगंज जाऊंगा. दोषियों के ऊपर कार्रवाई होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि कृष्ण जब जा रहा है, तो अर्जुन भी वहां जाएगा.
तेज प्रताप और तेजस्वी का बयान चश्मदीद के बाद भी कार्रवाई नहीं
राजद कार्यालय पहुंचे तेजस्वी यादव ने कहा कि सरकार ने एसआईटी का गठन सिर्फ मामले की लीपापोती करने के लिए किया है. इससे कोई नतीजा निकलने वाला नहीं है. विधायक की गिरफ्तारी नहीं की जा रही है. उन्होंने एडीजी के बयान का हवाला देते हुए कहा कि एडीजी कहते हैं कि साक्ष्य के आधार पर कार्रवाई होगी. ऐसे में घायल चश्मदीद ने साफ-साफ बयान दिया. उसके परिवार के तीन लोगों को गोली लगी. वो बयान दे रहा है. इससे बड़ा क्या साक्ष्य हो सकता है.
तेज प्रताप यादव, पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सह आरजेडी विधायक अधिकारी पुलिस को धमका रहे हैं-तेजस्वी
तेजस्वी यादव ने कहा कि हमने सरकार के दिए सारे दिशा-निर्देश माने हैं. लेकिन सरकार को गोपालगंज की बाइक रैली नहीं दिख रही है. मैं दिल्ली में फंस गया था. वापस आया क्वॉरेंटाइन में रहा. लेकिन अब जब सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल रहा हूं, तो क्यों निकल रहे हैं. मैं अपनी माता-बहनों को विधवा होते नहीं देख सकता.
तेजस्वी यादव, नेता प्रतिपक्ष कल 9 बजे गोपालगंज जाएंगे-तेजस्वी
तेजस्वी ने कहा कि पार्टी के सभी विधायकों और विधान पार्षदों को कल सुबह 9 बजे पार्टी कार्यालय आने को कहा है. वहां से हम सोशल डिस्टेंसिंग के साथ गोपालगंज जाएंगे.