पटना: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के आह्वान के बाद पटना के 10 सर्कुलर रोड़ स्थित राबड़ी आवास पर लालटेन जलाकर बेरोजगारी और निजीकरण के खिलाफ प्रदर्शन किया गया. इस मौके पर तेजस्वी यादव, पूर्व सीएम राबड़ी देवी और तेज प्रताप यादव मौजूद रहे. इसके बाद तेजस्वी मीडिया से मुखातिब हुए.
9 बजे 9 मिनट के कार्यक्रम के बाद तेजस्वी यादव ने कहा कि नौजवानों के संघर्षों के साथ राजद खड़ी है. सबसे ज्यादा युवा वाला राज्य बिहार है और ये बेरोजगारी का केंद्र बना है. डबल इंजन की सरकार होने के बावजूद, बेरोजगारी बढ़ी है. तेजस्वी ने पीएम मोदी पर भी निशाना साधा. तेजस्वी ने कहा कि पीएम मोदी ने 2 करोड़ रोजगार देने की बात कही थी. लेकिन रोजगार नहीं मिला.
नौजवानों को मिला धोखा- तेजस्वी
तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार में जूट मिल, चीनी मिल, कॉटन मिल सबकुछ बंद हो गया. डिप्टी सीएम सुशील मोदी साढ़े चार लाख नौकरी की बात करते हैं. लेकिन ऐसा कुछ हुआ नहीं है. एसएससी और बीपीएससी के माध्यम से बहाली नहीं हो रही है. ग्रेजुएशन तीन साल में पूरा नहीं हो रहा है. सीएम नीतीश कुमार से सवाल है कि वो बताएं कि कितने लोगों को रोजगार दिया गया. बिहार में पलायन को रोकने के लिए क्या किया गया.