पटना: चुनाव प्रचार के लिए निकलने से पहले पटना एयरपोर्ट पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि वह जाति की नहीं बल्कि जमात की राजनीति करते हैं. जाति की राजनीति प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करते हैं. वहीं, उन्होंने कहा कि मैं शुरु से ही कह रहा हूं पीएम मोदी फर्जी ओबीसी हैं.
मुनिया (मुस्लिम, निषाद और यादव) और माय समीकरण पर राजनीति के सवाल पर तेजस्वी यादव ने कहा कि वो जमात की राजनीति करते हैं. उन्होंने कहा कि जाति की राजनीति तो पीएम नरेंद्र मोदी करते हैं, जो महाराष्ट्र में जाकर खुद को अति पिछड़ा बताते हैं और बिहार आने के बाद कहते हैं, गौ पालकों सुनो में द्वारिका से आया हूं, यह जाति की राजनीति कहलाती है.