बिहार

bihar

ETV Bharat / state

लालू यादव के ट्वीट करने पर सुशील मोदी ने साधा निशाना - it

डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने कहा कि जो लोग पहले कहते थे कि आईटी क्या होता है. आज वो जेल से बैठकर ट्विटर-ट्विटर खेल रहे हैं.

डिप्टी सीएम सुशील मोदी

By

Published : Feb 2, 2019, 6:27 PM IST

Updated : Feb 4, 2019, 5:29 PM IST

पटना: डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने बिना नाम लिए राजद सुप्रीमो लालू यादव पर निशाना साधा है. यहां आईटी छात्रों को संबोधित करते हुए डिप्टी सीएम ने कहा कि जो लोग पहले कहते थे कि आईटी क्या होता है. आज वो जेल से बैठकर ट्विटर-ट्विटर खेल रहे हैं.

राजधानी पटना के ज्ञान भवन में आयोजित एसटीपीआई कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने कहा कि आज तकनीक आने से काम आसान हो गए हैं. लोगों को दफ्तरों का चक्कर नहीं लगाना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि आज सभी सेवाओं का लाभ लेना तकनीक ज्ञान से आसान हो रहा है. इस बीच उन्होंने बिना नाम लिए लालू यादव पर निशाना साधा.

डिप्टी सीएम सुशील मोदी

बता दें कि लालू यादव के वैरीफाई ट्विटर अकाउंट से इन दिनों सरकार पर निशाना साधा जा रहा है. गौरतलब है कि 13 प्वाइंट रोस्टर को लेकर लालू ने पिछले दिनों ट्वीट किया था. वहीं, शुक्रवार को बजट-2019 के ऐलान के बाद भी लालू के ट्विटर अकाउंट से बजट को झूठ और जुमले की टोकरी वाला बजट करार दिया गया था. इससे साफ होता है कि सरकार लालू यादव के ट्विटर अकाउंट पर निगाहे जमाए हुए है.

Last Updated : Feb 4, 2019, 5:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details