पटना: डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी ने महागठबंधन के घटक दल कांग्रेस और आरजेडी पर निशाना साधा है. इसके साथ ही उन्होंने लालू परिवार पर निशाना साधते हुए ट्वीट किया है. सुशील मोदी ने लालू पर बयानबाजी करते हुए लिखा, 'गरीबों का नाम लेकर परिवार के लिए प्रॉपर्टी बनाना ही लालू यादव का पहला मकसद है.'
सुशील मोदी ने बताया लालू का मकसद, तेजस्वी को लेकर कहा- दसवीं पास नहीं और सौंप दिया नेतृत्व - लालू यादव
डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी ने एक के बाद कई ट्वीट करते हुए कांग्रेस और आरजेडी पर निशाना साधा है. इसके साथ ही सुशील मोदी ने लालू यादव पर भी तंज कसा है.
कांग्रेस और राजद पर निशाना साधते हुए सुशील कुमार मोदी ने ट्वीट किया है. अपने ट्वीट पर डिप्टी सीएम ने लिखा, 'बिहार में कांग्रेस 20 साल से लालू-राबड़ी की पालकी ढो रही है और "जय कन्हैया लाल की" का नारा लगा रही है, लेकिन अब तक वह ये दो बातें नहीं समझ पायी कि लालू प्रसाद कभी विश्वसनीय नहीं हो सकते और गरीबों का नाम लेकर परिवार के लिए प्रॉपर्टी बनाना ही उनका पहला मकसद है.'
तेजस्वी पर साधा निशाना
इससे पहले सुशील कुमार मोदी ने एक और ट्वीट करते हुए लिखा, 'एनडीए सरकार ने उच्च शिक्षा को बढ़ावा देकर और आर्यभट्ट ज्ञान विश्वविद्यालय की स्थापना कर आर्यभट्ट के सम्मान में कई काम किये. यह विडम्बना ही है कि जो दल आर्यभट्ट का नाम लेकर राजनीति करना चाह रहे हैं, उनलोगों ने केवल चरवाहा विद्यालय खुलवाये और नेतृत्व ऐसे व्यक्ति को सौंपा, जो दसवीं पास भी नहीं हैं.'