पटना:डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी ने राजधानी पटना के दनियावां प्रखंड के सेमरियावां गांव में जियो फास्ट फूड फैक्ट्री का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि बिहार के लोग गरीब जरूर है, लेकिन वो परिश्रमी और ईमानदार हैं. देश के विभिन्न राज्यों के मुकाबले बिहार में सबसे कम भ्रष्टाचार है.
बोले सुशील मोदी- बिहार के लोग गरीब जरूर हैं, लेकिन मेहनती और ईमानदार हैं - sushil kumar modi
डिप्टी सीएम ने फास्ट फूड फैक्ट्री के उद्घाटन के दौरान कहा कि बड़े लोग ही बैंकों से ऋण लेकर वापस नहीं करते हैं, जबकि गरीबों में ऐसी बात नहीं है.
फास्ट फूड फैक्ट्री का उद्घाटन करने पहुंचे बिहार के डिप्टी सीएम सह वित्त मंत्री सुशील कुमार मोदी ने फैक्ट्री का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार में 45 से अधिक माइक्रो वित्तीय कम्पनियां कार्यरत हैं. जिसके द्वारा सोलह हजार करोड़ रुपया से अधिक ऋण गरीबों के बीच वितरण किया गया है. उसकी ऋण वापसी दर 99.40 प्रतिशत है. उन्होंने कहा कि बड़े लोग ही बैंकों से ऋण लेकर वापस नहीं करते हैं, जबकि गरीबों में ऐसी बात नहीं है.
की गई सड़कों की मरम्मत- स्थानीय विधायक
इस मौके पर स्थानीय विधायक रणविजय कुमार उर्फ लल्लू मुखिया ने भी सभा को संबोधित करते हुए डिप्टी सीएम से गांव के आसपास की जर्जर सड़कों की मरम्मत का आग्रह किया. इस पर सुशील कुमार मोदी ने शीघ्र कार्रवाई करने की बात कही.